नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत गंगादूतों का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़

नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत ब्लाक राजेपुर के महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में गंगादूतों का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया |कार्यक्रम में राजेपुर ब्लॉक के विभिन्न गंगा ग्रामों से आए युवाओं ने प्रतिभाग किया |

जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे निहारिका पटेल ने बताया कि प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को मां गंगा को स्वच्छ अविरल एवं निर्मल बनाने के लिए दिया जाएगा | युवाओं को अपने क्षेत्र में रहते हुए किस तरह से कार्य करना है एवं अपने गांव के लोगों के साथ मिलकर गांव के विकास को कैसे आगे बढ़ाना है इस पर चर्चा की जाएगी |युवाओं को अर्थ गंगा से भी जोड़ा जाएगा जिसमें युवाओं को उनके रोजगार के साधन के बारे में बताया जाएगा |

गंगा दूत का प्रशिक्षण लेने के बाद यह सभी युवा अपने-अपने गांव में जाकर अन्य युवाओं को भी इस अभियान से जोड़ेंगे |विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अनिल सिंह जी ने कहा कि गंगा हमारी मां के समान हैं |यदि युवा इस अभियान में सक्रिय रूप से कार्य करेंगे तो निश्चित ही मां गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनायेगें | इसके लिए युवाओं को एक नई दिशा में कार्य करना होगा |प्रशिक्षक रोहित दीक्षित ने कहा कि गंगा दूत का प्रशिक्षण प्राप्त करके यह सभी युवा अन्य लोगों को गंगा संरक्षण एवं रोजगार से जोड़ने का कार्य करेंगे | अन्य प्रशिक्षकों ने भी अपनी बात रखी |

प्रशिक्षक कार्यक्रम में युवाओं को किट वितरित की गई | इस अवसर पर निशू कटियार,विकास यादव एवं अन्य शिक्षक गण भी उपस्थित रहे |

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?