फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज
ब्रेक फेल हो जाने के कारण डस्ट लेकर जा रहा डम्पर आगे जा रही गाड़ी से टकरा गया जिसकी बजह से डम्पर का चालक बाल-बाल बच गया है | इस घटना की बजह से सड़क पर जाम की स्थित उत्पन्न हो गयी |
डम्पर संख्या यूपी 84 टी 9107 से चालक ग्वालियर से डस्ट लेकर शाहजहांपुर जा रहा था जैसे ही वह नवीन मंडी स्थल कमालगंज के सामने पहुंचा वैसे ही डम्पर की ब्रेक फेल हो गयी | जिसकी बजह से अनियंत्रित होकर डम्पर आगे जा रही गाड़ी से टकरा गया | इस दुर्घटना में डम्पर बुरी तरह आगे से क्षतिग्रस्त हो गया | इस दुर्घटना में डम्पर का चालक बाल-बाल बच गया है | किसी तरह चालक ने डम्पर को रोका लेकिन सड़क पर जाम की स्थित उत्पन्न हो गयी | बमुश्किल काफी देर बाद जाम खुल सका | बीच रोड पर डम्पर खड़ा होने के कारण लोगों को इधर उधर से वाहन निकालने में काफी कठनाईयों का सामना करना पड़ा |