राजेपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
थाना क्षेत्र के अंतर्गत पट्टी भरका के निकट बीती देर रात ट्रैक्टर चालक ने बाइक चालक को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । ग्रामीणों की सहायता से उसे 108 एंबुलेंस बुलाकर इलाज के लिए राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया वहां पर उसकी हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल लोहिया के लिए रेफर किया गया अब उसका इलाज लोहिया अस्पताल में चल रहा है । वही आपको बता दें कि राहुल पुत्र सुरेश निवासी पशुपुर थाना राजेपुर जिला फर्रुखाबाद का रहने वाला है । वही मेला रामनगरिया से गंगा स्नान कर अपने घर जा रहा था तभी पट्टी भरका के निकट ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया ।