एआरपी की जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन

हरदोई ,आरोही टुडे न्यूज़

जिला संसाधन केंद्र हरदेवगंज नगर क्षेत्र हरदोई पर 05 फरवरी को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरदोई डॉ विनीता के दिशा निर्देशन में एआरपी की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनीता ने कहा कि समस्त एआरपी का यह दायित्व है कि अपने बी ई ओ के साथ मिलकर निपुण ब्लॉक बनाने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करें और यह लक्ष्य कोई कठिन लक्ष्य नहीं है। यदि अपने ब्लॉक के शिक्षक साथियों को प्रेरित करते हुए कार्य किया जाय तो संभव है कि लक्ष्य को पूर्व ही हासिल किया जा सके। अपने 10 विद्यालयों को निपुण बनाने के साथ शिक्षक संकुल के विद्यालयों को निपुण बनाने पर भी ध्यान देने की ज्यादा जरूरत है क्योंकि उन विद्यालयों को जुलाई 2023 तक ही निपुण बनाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि आर टी ई के अंतर्गत अलाभित एवं दुर्बल वर्ग के समूह के बच्चों के वेरिफिकेशन का कार्य हम सभी को एकजुट होकर दो कार्यदिवस के अंदर पूर्ण करना है। जिला समन्वयक प्रशिक्षण राकेश शुक्ला द्वारा आर टी ई के अंतर्गत प्रवेशित बच्चों के सत्यापन में महत्वपूर्ण अभिलेखों के साथ प्रारूप क, ख, ग के बारे में विस्तार से समझाया। इसके साथ ही समस्त एआरपी को निपुण विद्यालय बनाने के लिए डाटा संकलित करते रहने को कहा। उन्होंने कहा कि इस बात का डाटा समस्त एआरपी के पास हो कि उनके 10 विद्यालयों में किस विद्यालय के कितने बच्चे निपुण बन चुके हैं और कितने शेष है क्या मासिक रूप से निपुण बनने वाले बच्चों की संख्या में प्रगति हो रही है? एसआरजी सदस्य आशीष कुमार मिश्र द्वारा समस्त एआरपी को अपनी मासिक प्रगति आख्या जिला कार्यालय पर प्रत्येक माह की 25 तारीख तक जमा कर देने को कहा। उन्होंने सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने की जिम्मेदारी हम लोगों को दी गयी है जिसको हम सभी को एक पवित्र मन से करना है। एआरपी अभय सिंह ने जियो टैगिंग व मोबिलिटी भत्ता की धनराशि शीघ्र ही भेजे जाने की बात बतायी। एआरपी अभिषेक मिश्र ने अपने विकास खण्ड में निपुण विद्यालय बनाये जाने की अपनी योजना साझा की जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रशंसा की एवं समस्त एआरपी को भी एक योजना के तहत कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि निपुण भारत मिशन को सफल बनाने में उनका हर एक स्तर पर पूर्ण सहयोग रहेगा। किसी भी तरह की समस्या को किसी एआरपी द्वारा उनके संज्ञान में लाने पर शीघ्र निदान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हमारी टीम एक मजबूत टीम है जिसके लगातार सकारात्मक फीडबैक प्राप्त होते रहते है। उम्मीद है कि हम लोग शीघ्र निपुण हरदोई बनाकर प्रदेश में शीर्ष स्थान हासिल करेंगे।

बैठक में प्रमुख रूप से अभिषेक मिश्र, विवेक गुप्ता, अभय यादव, विवेक मिश्र, शैलेन्द्र पटेल, गजेंद्र त्रिवेदी, संजय कुमार, राम किशोर, जय प्रकाश सिंह, आदित्य वर्मा, सचिन मिश्र, अजय सिंह, जगवीर सिंह, दीपक जायसवाल, लालबहादुर, शचीन्द्र, शिव दयाल, आशीष कुमार, नीरज कुमार, विमल किशोर पाठक आदि एआरपी उपस्थित रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?