आंगनबाड़ी कार्यकत्री पर बाल पुष्टाहार न देने के साथ ही अभद्रता करने का आरोप लगा, महिला ने की शासन- प्रशासन से शिकायत
कायमगंज ,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
जनपद फर्रुखाबाद,विकास खंड नवाबगंज के गांव फतेहपुर – परिऊली निवासी कृष्णा देवी पत्नी अंकुल कुमार ने महिला बाल विकास कल्याण एवं बाल पुष्टाहार कैबिनेट मंत्री, राज्यमंत्री, प्रदेश सरकार के बाल विकास विभाग सचिव के साथ ही जिला अधिकारी फर्रुखाबाद एवं उप जिलाधिकारी कायमगंज को डाक द्वारा शिकायती पत्र प्रेषित किया है।
शिकायतकर्ता का आरोप है की उसी के गांव की निवासी आंगनबाड़ी कार्यकत्री लज्जावती शाक्य पत्नी अंगनलाल पुष्टाहार वितरण में धांधली एवं मनमानी करती हैं। उसका कहना है कि उसके दो अबोध बच्चे हैं। एक बच्चा 5 वर्ष का ,वही दूसरा बच्चा 1 वर्ष का है। बच्चों के लिए पुष्टाहार की आवश्यकता है । पिछले कई महीनों से आंगनबाड़ी कार्यकत्री उसे पुष्टाहार नहीं दे रही है। पुष्टाहार न देने का कारण पूछने तथा पुष्टाहार देने की बात कहने पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री अभद्र भाषा का प्रयोग कर धमकी देती हैं। साथ ही यह भी कहती हैं कि तुझे जहां भी शिकायत करनी हो कर ले ,कौन दूध का धुला है। मेरा कुछ भी बिगड़ने वाला नहीं। बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए पुष्टाहार की आवश्यकता बताते हुए महिला कृष्णा देवी ने पत्र के माध्यम से शासन तथा प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट करते हुए, जनहित में शीघ्र समय रहते सक्षम अधिकारी द्वारा प्रकरण की जांच कराने एवं अनियमितताओं की सारी हदें पार करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्री के विरुद्ध शीघ्र समय रहते आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट