सास-बहू-बेटा सम्मलेन में दिया गया परिवार नियोजन का संदेश

फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज़
सरकार बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए जागरूकता अभियान चला रही है। लोगों को परिवार नियोजन के प्रति और जागरूक किया जाए इसलिए सास-बहु-बेटा सम्मेलनों के माध्यम से परिवार नियोजन की मुहिम शुरू की है। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज के अंतर्गत आने वाले हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर सिकंदरपुर खास में सास-बहू-बेटा सम्मेलन का शुभारंभ ग्राम प्रधान हेमलता राजपूत ने फीता काटकर किया।


इस दौरान गुब्बारे उड़ाकर परिवार नियोजन का सन्देश देने के साथ ही प्रश्नोत्तरी, रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसके माध्यम से योग्य दंपति को अपने हिसाब से परिवार को नियोजित करने के प्रति जागरूक किया गया।
प्रतियोगिता में सही जबाब देने के बदले शकीला को प्रथम पुरुस्कार सोनल को दूसरे और सोनी को तीसरा पुरस्कार दिया गया। साथ ही अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गयाl परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ दलवीर सिंह ने कहा कि जिस तरह से आज देश में जनसंख्या बढ़ रही है यह कहीं न कहीं चिंता का विषय है। इस ओर हम सभी को मिलकर ध्यान देना होगा। उतने ही बच्चों को जन्म दो जिनकी आप सही से परवरिश कर सको। अधिक बच्चे होने पर हम उनका सही से ध्यान नहीं रख पाते हैं जिससे हम उनको उचित शिक्षा, रोजगार नहीं दे पा रहे है।


सिकंदरपुर खास के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विकास ने कहा लोग बेटों की चाह में गर्भ में आई हुई बेटी का जन्म से पहले ही गर्भपात करा देते है यह सही नहीं है इसको हमको रोकना होगा | साथ ही हमारे दो या तीन बच्चे हो गए हैं और परिवार भी पूर्ण हो गया है लेकिन परिवार नियोजन के साधन नहीं लेना चाहते है ऐसे में हम गर्भपात कराते हैं जोकि पाप है इस पाप से बचने के लिए हमको परिवार नियोजन के साधनों के बारे में सोचना होगा| इसके लिए आप अपने क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता, एएनएम दीदी या आपके गावं के आस पास बने स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर परिवार नियोजन के साधनों के बारे में जानकारी कर सकते हैं| जो भी आपको सही लगे वह साधन अपना कर अपने परिवार को अपने ढंग से चला सकते हैं |

इस दौरान सिकंदरपुर खास उपकेन्द्र की एएनएम मीरा वर्मा ने मौजूद लोगों से कहा कि छोटा परिवार सुख का आधार होता है | इसलिए हम सभी को परिवार को सीमित रखना चाहिए | परिवार नियोजन की सुविधाएँ, जैसे- महिला व पुरुष नसवंदी, कापर टी, अंतरा त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन और साप्ताहिक गोली छाया को अपनाकर हम अपने परिवार को सीमित कर सकते हैं |
इस दौरान प्रथम पुरुस्कार पाने वाली शकीला ने बताया कि मेरे एक बच्चा दो वर्ष का है, और मैं अब गर्भवती हूं अभी तक अपने अंतरा इंजेक्शन लगवा रही थी , मुझे कोई भी परेशानी नहीं हुई लेकिन मैने कुछ महीने पहले इसको बंद कर दिया था l मुझे और एक बच्चा चाहिए था बच्चा होने के बाद मैं दोबारा इंजेक्शन लगवाना शुरु कर दूंगी ।


जिला फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजर विनोद कुमार ने बताया कि गर्भ निरोधक साधनों को अपनाने पर लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए मिशन परिवार विकास की ओर से प्रोत्साहन राशि दी जाती है। पुरूष नसबंदी पर 3000 तथा महिला नसबंदी पर 2000 रूपये लाभार्थी को दिए जाते हैं । प्रसव के सात दिन के अंदर नसबंदी कराने पर महिला को 3000 तथा प्रसव के 48 घंटे के भीतर पीपीआईयूसडी लगवाने पर महिला को 300 रूपये मिलते हैं। अंतरा इंजेक्शन लगवाने पर लाभार्थी को 100 रूपये दिए जाते हैं।इस दौरान यूपी टीएसयू से बी ओ सी माथुर स्मिता सक्सेना,आशा कार्यकर्ता पिंकी, प्रीति, कामनी, मधुबाला, सीमा, साधना, पुष्पा सहित लगभग 55 प्रतिभागी मौजूद रहे |

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?