कायमगंज,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
यह दुखद एवं सनसनीखेज घटना कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गांव नरसिंहपुर मेंआज हुई । मौके पर लगी भीड़ में से उम्र दराज बुजुर्ग महिला तथा पुरुष समाज में संस्कारों की दुहाई देकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे थे। शब्द अलग -अलग किंतु भाव एक ही था की भले ही समाज आधुनिकता में कितना भी प्रवेश कर ले, लेकिन फिर भी संस्कार युक्त जीवन से अलग हटकर जिंदगी जीने वालों में से ज्यादातर का जीवन कष्ट कारक ही होता है। खैर जो भी हो -बताया गया कि मृतका ने अपने प्रेमी के साथ अभी 6 माह पहले ही प्रेम विवाह किया था।
प्रेम विवाह करने वाली इस विवाहिता का शव आज उसी के घर के कमरे में साड़ी से बनाए गए फंदे पर झूलता हुआ पाया गया। मृतका का नाम राधा बताया गया । जनपद कन्नौज थाना गुरसहायगंज के गांव सितौरा निवासी रामअवतार तथा लज्जावती की राधा 20 वर्षीय बेटी थी। यहां के लोगों ने बताया कि राधा ने इसी गांव नरसिंहपुर निवासी कुलदीप से प्रेम विवाह किया था। विवाह के बाद कुलदीप और राधा खुशी – खुशी अपना दंपति जीवन बिता रहे थे । लेकिन अचानक आज न जाने क्यों राधा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । राधा की एक बहन की शादी पहले से ही इसी गांव में मोतीलाल के साथ हुई थी । इसी संबंध के चलते राधा यहां आती जाती थी। इसी बीच वे दोनों एक दूसरे के पास आ गए और प्रेम विवाह करके पति-पत्नी के रूप में रहने लगे थे। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की विभिन्न पहलुओं से जांच पड़ताल करते हुए मृतका के मायके वालों को भी सूचित किया। मौके पर पहुंचे मृतका के परिजनों ने राधा की मौत के लिए ससुराली जनों को जिम्मेदार बताते हुए हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया । इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कायमगंज जेपी पाल ने कहा कि शव विच्छेदन के लिए भेजा जा चुका है। यदि तहरीर मिलती है तो उसके अनुसार जांच एवं कार्यवाही की जाएगी।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट