कायमगंज,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
कायमगंज नगर के मोहल्ला पृथ्वीदरवाजा निवासी उमेश चंद्र गुप्ता पुत्र स्वर्गीय राम प्रकाश गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि वह गत शाम बैंक ऑफ इंडिया शाखा के सामने वाले चबूतरे पर अपने हाथ में मोबाइल लिए बैठा था। उसी समय अचानक बाइक सवार दो युवा वहां आए और उन्होंने अचानक झपट्टा मारकर उसके हाथ से मोबाइल सेट छीन लिया। उनके अनुसार मोबाइल में एक सिम जिओ कंपनी की तथा दूसरी सिम एयरटेल की पड़ी है। उन्होंने मोबाइल फोन का दुरुपयोग करने की आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस से कार्यवाही की मांग की । पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध आईपीसी की धारा 356 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया।
कोतवाली क्षेत्र के गांव ममापुर की निवासी माला पत्नी अर्जुन ने लिखित तहरीर देकर पुलिस से शिकायत करते हुए कहा कि वह बीती शाम समय करीब 7:00 बजे अपने जेठ की बेटी श्वेता के साथ खेतों की ओर शौच क्रिया करने गई थी। जहां से लौटते समय उसी के गांव के निवासी राकी, सौरभ, अर्जुन, अन्नू ने उसे घेर लिया और मारपीट करते हुए मुझे व श्वेता को भद्दी- भद्दी गालियां दीं। आरोप है कि कुछ लोगों के आने की आहट पाते ही अभद्रता करने वाले आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से चले गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चारों आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 323, 504, 506 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जांच एवं कार्यवाही का भरोसा दिया।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट