मोहम्मदाबाद,फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज़
इटावा बरेली हाईवे पर निसाई गांव के निकट डंपर ने पीछे से एक बाइक को टक्कर मार दी। अनियंत्रित बाइक पीछे से आ रही दूसरी मोटर साइकिल से टकरा गयी। दुर्घटना में दो महिलाएं तथा एक बच्चा समेत चार लोग घायल हो गए तथा अधेड़ की मौत हो गई। घायलों को लोहिया अस्पताल रेफर किया गया।
जनपद मैनपुरी के थाना बेवर के गांव मलहुआ निवासी उमेश चंद्र (52) अपनी पत्नी निर्मला (50) के साथ अपनी मोटरसाइकिल से भोलेपुर नगला नैन निवासी अपने साले धर्मेंद्र के यहां शांति पाठ में जा रहे थे। दूसरी बाइक पर थाना मोहम्मदाबाद के गांव नगला भवानी सिंह निवासी 25 वर्षीय अंकित अपनी 30 वर्षीय भाभी सोनी तथा 11 माह की भतीजी नैंसी के साथ फर्रुखाबाद भाभी सोनी को दवा दिलाने जा रहा था। दोनों बाइकें जैसे ही निसाई गांव के निकट स्थित डॉ. जितेंद्र कोल्ड स्टोरेज के पास पहुंचीं पीछे से आ रहे अज्ञात डंपर ने आगे चल रहे उमेश चंद्र की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी|
जिससे पीछे से आ रही नगला भवानी सिंह निवासी अंकित की बाइक उमेश चंद्र की बाइक से टकरा गई। दुर्घटना में उमेश चंद्र की मौके पर ही मौत हो गई | जबकि अन्य सभी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पीआरबी पुलिस गाड़ी संख्या 2675 द्वारा चारों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद लाया गया। हालत चिंताजनक होने पर डॉक्टर ने सभी घायलों को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। मृतक उमेश के भतीजे करण सिंह भी पीछे से आ रहे थे, वह मृतक उमेश चंद्र को एक पिकअप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद लाए, जहां डॉक्टर सनी मिश्रा ने उमेश चंद्र को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के मेमो पर पहुंची थाना पुलिस ने पंचनामा भर कार्रवाई की है।