योगी सरकार से पहले प्रदेश में केवल दो हवाई अड्डे थे, आज नौ हवाई अड्डे संचालित….

लखनऊ:—नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज निवेश के लिए सबसे अनुकूल स्थान बन गया है। छह वर्ष में यहां जिस तरह से कार्य हुए हैं, उसने सभी को चौंका दिया है। रोड कनेक्टिविटी हो या हवाई सेवाएं, हर क्षेत्र में यूपी ने ऊंची छलांग लगाई है। जल्द ही उप्र में 21 हवाई अड्डे हो जाएंगे। 16 घरेलू व पांच अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे शामिल हैं।योगी सरकार से पहले प्रदेश में केवल दो हवाई अड्डे थे, आज नौ हवाई अड्डे संचालित हैं। 10 नए हवाई अड्डे बन रहे हैं, दो हवाई अड्डों के लिए जमीन देखने का काम शुरू हो गया है। ‘सिविल एविएशन इन उत्तर प्रदेश द इमर्जिंग अपार्च्युनिटीज’ विषय पर आयोजित सत्र में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन से नागरिक उड्डयन के क्षेत्र में जबरदस्त बदलाव हुआ है।उड़ान योजना ने इस क्षेत्र को बड़ा सहारा दिया है। पहले देश में 74 हवाई अड्डे संचालित थे, नौ वर्ष में 73 हवाई अड्डे और संचालित हो गए हैं। अब देश में 147 हवाई अड्डे संचालित हैं।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?