कायमगंज,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
अज्ञात वहान की टक्कर से अचेत अवस्था मे युवक को कराया अस्पताल मे भर्ती सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल ने मौके पर पहुँच कर जाँच पड़ताल कर कराया लोहिया अस्पताल मे भर्ती कायमगंज जनपद फतेहगढ थाना क्षेत्र के शीशम वाग निवासी सुरेश उम्र 20 वर्षीय पुत्र आनन्द कुमार किसी काम से कायमगंज आया था टेडी कोन व वरझाला के वीच मे अज्ञात वहान की टक्कर लगने गम्भीर रूप से घायल हो गया आस पास के लोगो की मदद से घायल युवक को 108 एम्बुलेंस ईएमटी शैलेश यादव द्वारा नगर के सरकारी अस्पताल कायमगंज मे भर्ती कराया वही सीएचसी भेजे गये कोतवाली के मेमो के आधार पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल क्राइम प्रभारी सन्तोष कुमार अवस्थी कास्टेविल अंकित कुमार के साथ मौके पर पहुंच कर जाँच पडताल कर लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।