स्वास्थ्य केंद्रों पर मनाया गया खुशहाल परिवार दिवस

फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़

स्वास्थ्य केंद्रों पर मंगलवार को खुशहाल परिवार दिवस मनाया गयाl इस दौरान योग्य व नव विवाहित दम्पति को बास्केट ऑफ़ च्वाइस से गर्भनिरोधक साधनों को अपनाने के लिए प्रेरित कर परिवार नियोजन के साधन वितरित किए गएl यह जानकारी आरसीएच के नोडल अधिकारी डॉ दलवीर सिंह ने दी।

डॉ सिंह ने बताया कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में परिवार नियोजन सेवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। खुशहाल परिवार दिवस के तहत उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली महिलाओं , नवविवाहित दंपति (जिनका विवाह एक वर्ष के अन्दर हुआ है) और वह दंपति, जिनके दो या दो से अधिक बच्चे हैं, उन्हें परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करते हुए विस्तार से जानकारी दी जाती है।

सीएचसी मोहम्दाबाद में खुशहाल परिवार दिवस पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. गौरव यादव ने कहा कि आज परिवार नियोजन हम सभी के लिए अति आवश्यक है l बच्चे जितने कम होंगे उतना ही अच्छी परवरिश दे सकेंगेl सीएचसी में मनाये गए खुशहाल परिवार दिवस में दो पीपीआईयूसीडी, एक आईयूसीडी, पांच साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली छाया, एक त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा और तीन कंडोम की सेवा लाभार्थियों को दी गई।
फेमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजर विनोद कुमार ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में जनवरी 2023 तक तीन पुरुष नसबंदी, 601 महिला नसबंदी, 7102 त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा, 9639 पीपीआईयूसीडी,5199 आईयूसीडी, 29 गर्भ समापन के बाद आईयूसीडी , और 23,900 साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली छाया की सेवा लाभार्थियों को प्रदान की जा चुकी है। इस दौरान बीपीएम राजीव , स्टॉफ नर्स सरिता और बड़ी संख्या में लाभार्थी मौजूद रहे ।

मनचाहे गर्भनिरोधक साधन पाकर संतुष्ट हुए लाभार्थी-

सीएचसी मोहम्दाबाद में आई इशेपुर की रहने वाली लाभार्थी 30 वर्षीय श्यामा ने कहा कि मेरे दो बच्चे हैं और अब मैं गर्भ धारण नहीं करना चाहती, लेकिन नसबंदी कराने और आईयूसीडी से डर लगता है | गाँव की आशा के सहयोग से आज के इस कार्यक्रम में आई तो स्टाफ नर्स ने सभी साधनों के के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद मैंने छाया को चुना है | अनचाहे गर्भ से बचने के लिए मनमुताबिक साधन पाकर खुश हूँ |

नगला धना ज्यौता की रहने वाली 31 वर्षीय पूनम ने बताया कि आशा दीदी ने कई बार मुझे परिवार नियोजन के साधनों के बारे में समझाया l इसलिए आज पहली बार मैंने अपने पति के साथ आकर अंतरा इंजेक्शन लगवाया ।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?