शमसाबाद ,फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज़
घरेलू कलह कभी-कभी बहुत ही खतरनाक परिणाम तक पहुंच जाती है। ऐसा ही मामला आज फिर देखने को मिला। जिसमें पति-पत्नी के विवाद में पत्नी ने फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि खाना बनाने को लेकर हुए विवाद में पत्नी ने रात में पति के सो जाने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पति की नींद खुली तो पत्नी को फांसी के फंदे पर लटका देखकर पति की चीख निकल गई। मायके वालों ने पति के ऊपर हत्या करने का आरोप लगाया है।
यह दुखद घटना शमशाबाद थाना क्षेत्र के गांव सुल्तानगंज खरेटा की है । यहां के निवासी नन्हेलाल शाक्य चाट पकौड़ी की ठेली लगाते हैं। उसकी शादी 2017 में 26 वर्षीय खुशबू शाक्य के साथ हुई थी। शाम को पति घर लौटा तो पत्नी से खाना बनाने को कहा, पत्नी ने मना कर दिया। इसको लेकर दोनों में जमकर विवाद हुआ। पति सो गया पत्नी ने गुस्से में साड़ी का फंदा बनाकर कमरे में फांसी लगा ली। पति की आंख खुली तो पत्नी को फंदे पर लटका देख कर उसकी चीख निकल गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष मनोज कुमार भाटी ने घटना के संबंध में पति से पूछताछ की । सूचना पर जिला कासगंज के दरियावगंज क्षेत्र के गांव नंगला बलदेव निवासी खुशबू देवी की मां सुधा देवी अपने पुत्र सचिन एवं नितिन के साथ आई।सास सुधा ने दमाद पर हत्या करने का आरोप लगाया। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाने के लिए नमूने एकत्र किए ।थानाध्यक्ष मनोज कुमार भाटी ने कहा है कि तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।