डॉ एस बी एस चौहान
चकरनगर/इटावा,आरोही टुडे न्यूज़, शासन-प्रशासन की मंशा के अनुरूप अब ग्रामीणों की समस्याओं को निस्तारण करने हेतु पुनः आज का नायाब तरीका अपनाया जा रहा है जिसके चलते गांव में चौपाल लगाने हेतु प्रशासन ने कदम उठाए हैं जो एक सराहनीय कार्य कहा जा सकता है। कुछ ना हो तो एक बात जरूर प्रमाणित होती है कि पहले चौपाल कोई दशकों पूर्व लगाई जातीं थीं जिनमें गांव का प्रधान न्याय पंचायत का सरपंच और अन्य संबंधित सहभागिता करते थे, उसी राह पर चलते अब शासन ने गांव में चौपाल लगाने के लिए बड़ी योजना तैयार की है जो एक पुरानी परंपरा को कायम रखने के लिए महत्वपूर्ण कदम है।
मुख्य विकास अधिकारी इटावा के निर्गत आदेश संख्या 128/एसटी… दिनांक 03.01.23 के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुक्रम में मांह फरवरी प्रत्येक शुक्रवार हेतु विकासखंड में 02 ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल किए जाने हेतु संबंधों को निर्देशित किया गया है। स्पष्ट कहा गया है कि आपने विकास खंड में रोस्टर के अनुसार निर्धारित तिथि को आयोजित ग्राम चौपाल आयोजन करवा कर उसकी सूचना रूरल सॉफ्ट पर उसी तिथि को सायंकाल 3:00 बजे तक पूर्ण कर दें तथा चौपाल का विवरण सहित डिजिटल डायरी तैयार कराकर मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय की ईमेल आईडी पर अनिवार्य रूप से भेजना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं शिथिलता क्षम्य न होगी। इसी आदेश के चलते चकरनगर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत महुआ सूडां में नवागंतुक बी डीओ की अध्यक्षता में प्रशासन चला गाँव की ओर जन चौपाल लगाई गई इसमें पंचायत संबंधित समीक्षा बैठक की गई,व उपस्थित ग्रामीणों से विचार साझा किए गए। ग्राम पंचायत महुआ सूडां में नवागंतुक बी डी ओ विवेक कुमार कटियार ने अपने समस्त प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की और पंचायत संबंधित समस्याओं को समझा। इस मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान विनीता देवी, पंचायत मंत्री नीलेश कुमार, पंचायत मंत्री रामेंद्र कुमार, रोजगार सेवक वृजेद्र कुमार, भानू सिंह, अशोक कुमार, शिवराज प्रेम नारायण, उष्पेंद्री, रेखा तिवारी, देवेंद्र पाण्डेय, राहुल पांडेय, राजू सिंह, रविंद्र कुमार, शिवमूर्ति गुप्ता, अशोक कुमार, लाल सिंह, देवेंद्र कुमार पांडेय, धर्मवीर सिंह, शिवराज सिंह, रमेश कुमार आदि अधिकारी कर्मचारी मौके पर रहे तथा तमाम ग्रामीणों द्वारा आयोजित चौपाल का लाभ उठाया गया।