कमालगंज, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
ट्रेन की चपेट में आने से आवारा गोवंशों की हुई मौत।
मृत गोवंशों के शरीर को कुत्तों ने बनाया अपना निवाला, नोच नोच कर खाया।
सुबह करीब 6:00 बजे फर्रुखाबाद से कानपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन टकराकर 4 गोवंशों की हुई मौत।
गांव शेखपुर के पास गुमटी संख्या 138 सी के करीब ट्रेन से कटकर 4 गौवंशों की हुई मौत!
मौके पर पहुंचे अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ के कानपुर मण्डल अध्यक्ष एवं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा, कमालगंज के मण्डल अध्यक्ष अब्दुल जब्बार ने मामले की सूचना वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ अरशद मंसूरी सहित अपनी टीम कों व अधिकारियों एवं ग्राम प्रधान को दी!
वही अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ के प्रदेश संगठन प्रभारी, भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के नेता एवं समाजसेवी डॉ अरशद मंसूरी ने आरोप लगाया कि अभी तक यहां पर करीब 200 गाय कट चुकी है लेकिन प्रशासन की तरफ से रेलवे ट्रैक पर बैरिकेडिंग नहीं कराई गई है! गौ माता की मृत्यु कों लेकर रेलवे सजग नहीं हैं!
खंड विकास अधिकारी कमालगंज आलोक आर्य ने जेसीबी मंगवाकर गौ रक्षक अब्दुल जब्बार के अथक प्रयास व सहयोग से मृत गायों को जमीन में गड्डा खोदकर दफनवाया और विधिवत अंतिम संस्कार किया!
थाना कमालगंज क्षेत्र में फर्रुखाबाद कानपुर रेल मार्ग पर शेखपुर गुमटी के पास का मामला, इस दौरान अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ के जिलाध्यक्ष महंत हरी गिरि महाराज, सुरेश चन्द्र बाबा जी, तरीक अहमद ठेकेदार, मोहम्मद तसरीफ आदि लोग उपस्थित रहें!