राजेपुर,फर्रूखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
राजेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में पति ने अपनी पत्नी की पिटाई करके घर के कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद उत्तेजित होकर पत्नी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों के अनुसार राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नौसारा में हरदोई जिले अरबल थाना के ग्राम उगडनपुरवा निवासी छोटेलाल की पुत्री अनुजा देवी उम्र करीब 24 वर्ष की शादी हुई थी। कल रात में ससुराल वालों ने अनुजा देवी की अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न करने पर मारपीट और कमरे में बंद कर दिया। मृतका के परिजनों ने ससुरालीजनों में ससुर लालाराम, सास रामगुनि, ननद व पति मनोज के खिलाफ अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न करने पर फांसी के फन्दे पर लटका कर मार डालने का आरोप लगाने की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल को भिजवाया।