कायमगंज, फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
एक्सिस बैंक के एक डिप्टी मैनेजर ने मानसिक तनाव के चलते ट्रेन से कटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मिली जानकारी के अनुसार कानपुर- कासगंज रेलवे ट्रैक की रेलवे स्टेशन कायमगंज से पूर्वी केबिन पितौरा क्रॉसिंग के पास आज गृह कलह से तनावग्रस्त चल रहे बैंक अधिकारी ने ट्रेन के आगे लेट कर आत्महत्या की है। सूचना पर पहुंची आरपीएफ व स्थानीय पुलिस ने जांच पड़ताल की। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया गया कि पड़ोसी जनपद मैनपुरी के कस्बा बेवर निवासी रामनरेश पुत्र अनूप कुमार कायमगंज ट्रांसपोर्ट चौराहे पर स्थित एक्सिस बैंक में डिप्टी मैनेजर के पद पर तैनात थे।वह क्षेत्र के ही गांव शिवरई बरियार में आशू कुमार के घर में किराए पर कमरा लेकर रहते थे ।
घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि अनूप कुमार काफी दिनों से मानसिक तनाव में चल रहा था । इसी कारण आज उसके परिजन भी समझाने के लिए बेवर से कायमगंज आ रहे थे। लेकिन उनके आने से पहले ही अनूप कुमार ने कायमगंज स्टेशन से पूरब की तरफ पितौरा क्रॉसिंग के पास ट्रेन से कटकर जान दे दी। घटनास्थल के पास में ही युवक की पैशन प्रो बाइक संख्या यूपी 84 एबी 4502 खड़ी मिली। घटना की जानकारी ट्रेन के पायलट द्वारा स्टेशन मास्टर को दी गई। जिस पर मौके पर आरपीएफ ब स्थानीय पुलिस पहुंची और मृतक के जेब से मिले कागजातों के सहारे उसकी शिनाख्त हो पाई । घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के परिजनों से पुलिस ने वार्ता के बाद जानकारी प्राप्त की और इसी के साथ मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया ।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट