कायमगंज ,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
अलग-अलग घटनाओं में महिला तथा युवक ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। दोनों को कायमगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती किया गया। मिली जानकारी के अनुसार पड़ोसी जनपद एटा के राजा के रामपुर मोर्चा नहर निवासी जावेद की 30 वर्षीय पत्नी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का असफल प्रयास किया। बताया गया है कि घरेलू कलह के चलते महिला ने कीटनाशक का सेवन किया था। वही अन्य घटना में थाना कंपिल क्षेत्र के ग्राम नारायणपुर निवासी इस्लाम खां के 20 वर्षीय पुत्र आसिफ ने मां से हुए विवाद के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। बताया गया है कि आसिफ का विवाद अपनी ही मां से किसी बात को लेकर हो गया था। जिस से नाराज युवक ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। दोनों के ही परिजनों ने जहर पीड़ितों को कायमगंज सरकारी अस्पताल में लाकर भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार देकर दोनों को लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद के लिए रेफर कर दिया।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट