फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज़
जिले की सीएचसी मेजर कौशलेंद्र सिंह में समानता को अपनाना थीम पर रविवार को महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने के साथ ही योग द्वारा कैसे स्वस्थ रह सकते हैं सिखाया गया साथ ही इस दौरान लगभग 30 महिलाओं की खून की जांच, ब्लड प्रेशर, एचआईवी, शुगर आदि स्वास्थ्य जांच भी की गई ।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनीन्द्र कुमार ने कहा कि
महिलाओं को आधी आबादी कहा गया है और इस दुनिया में मौजूद हर एक महिला की ताकत का जश्न मनाने के लिए प्रत्येक वर्ष ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ मनाया जाता है l इस वर्ष इस दिवस की थीम”समानता को अपनाना “रखी गई है ।
सीएमओ ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे निकल रही हैं ,सफलता हासिल कर रही हैं l अपने घर-परिवार के दायित्यों, कार्यों को निभाने के साथ ही ऑफिस या अन्य कार्यों की जिम्मेदारियां भी बखूबी निभा रही हैं l समाज, दुनिया के प्रति महिलाओं के योगदान की सराहना जितनी भी की जाए, वो कम है
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दलवीर सिंह ने कहा कि इस स्पेशल दिवस को मनाने का सिर्फ एक ही उद्देश्य है कि महिलाओं को बराबर का दर्जा प्राप्त हो, सभी अधिकार दिए जाएं, जिसकी प्रत्येक महिला हकदार है, किसी भी क्षेत्र में भेदभाव ना किया जाए l
एसीएमओ ने कहा कि संविधान में भी महिलाओं को बराबरी का अधिकार दिया गया है इसलिए अपना हक लेने से पीछे नहीं हटना चाहिए ।
सीएचसी मेजर कौशलेंद्र सिंह के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ आर सी माथुर ने कहा कि आज महिलाएं समाज में पुरुष वर्ग के साथ कंधे से कंधे मिलाकर कार्य कर रहीं है | साथ ही कहा कि अब डरने और झिझकने के दिन गए अपने हक़ को लेने में हिचक कैसी अपने लक्ष्य को प्राप्त करो और अपने घर, समाज और देश का नाम रोशन करो |
मनोवैज्ञानिक सामाजिक कार्यकर्ता दीप्ति यादव ने कहा कि हमें अब किसी से अपना अधिकार मांगना नहीं है आज की महिला सबल हो गई है l हवाई जहाज , ट्रेन, बस चलाने के साथ ही सीमा पर भी अपने जौहर दिखा रहीं हैं ।साथ ही कहा कि जहां पर आज भी नारी की पूजा की जाती है वहां पर देवता वास करते हैं ।
मेजर कौशलेंद्र सिंह सीएचसी पर तैनात स्टॉफ नर्स निधि मिश्रा ने कहा कि आज हमारा दिन है लेकिन यह इसी तरह से बना रहे इसके लिए हम सभी को प्रयत्न करना होगा ।
स्टॉफ नर्स शिल्पी ने कहा कि आज की महिला सशक्त होकर अपने पैरों पर खड़ी हो चुकी है l महिला शिक्षित होगी तो परिवार भी शिक्षित होगा इसलिए हम सभी को बेटियों पर अधिक ध्यान देना होगा ।
इस दौरान डीपीएम कंचन बाला, डीसीपीएम रणविजय प्रताप सिंह,शहरी स्वास्थ्य समन्वयक राजीव पाठक,सीएचसी कौशलेंद्र सिंह की महिला स्वास्थ्य कर्मी सहित अन्य महिलाएं मौजूद रहीं ।