कायमगंज,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
साहसी बालिका संस्थान ने ईंट भट्टों पर पहुँच कर वहां काम करने वाले मजदूरों के परिवार के साथ गले मिलकर होली का पर्व मनाया | इस दौरान संस्थान के सदस्यों ने सभी को रंग गुलाल लगाकर गुझिया ,चिप्स, पापड़ भी दिए |
पिछले काफी समय से समाज सेवा में व्यस्त साहसी बालिका संस्था द्वारा होली के पावन पर्व पर राजकुमार गंगवार के ईंटों के भट्टे पर रहने वाले मजदूरों एवं उनके बच्चों के साथ होली का त्यौहार मनाया | साहसी बालिका संस्थान के कार्यकर्ताओं द्वारा उपहार पाकर सभी के चेहरों पर होली त्यौहार की रौनक दिखाई दी। । इस दौरान सभी के रंग गुला लगाकर ,गुझिया ,चिप्स, पापड़ आदि भी दिया गया।
इस खुशनुमा अवसर पर, संस्था की खुशबू मिश्रा , शीलू पठान, शिल्की मिश्रा ,अंकुर मिश्रा , गरिमा, संजना, निकेता, अंजू, दिव्या , सायना, कशिश ने सभी के साथ होली का त्योहार मना कर खुशियां बांटी।