फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
राजेपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव गांधी में ग्रह कलेश के चलते विवाहिता ने फांसी लटका कर जान दे मायके पक्ष ने सास व ननद साहित् तीन लोगों पर पीट-पीटकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया सूचना पर पहुंचे थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार गौतम पुलिस बल के साथ अमृतपुर CO रविंद्र राय मौके पर पहुंचकर प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव गांधी में निवासी रुचि पत्नी सर्वेंद्र सिंह की बुधवार रात्रि घरेलू विवाद के चलते कमरे की छत कुंडे में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली सो कर उठे परिजनों ने जब देखा कि रुचि फांसी के फंदे पर झूल रही थी आनन फानन को नीचे उतारा तखत पर लिटाया ससुराल पक्ष ने इसकी सूचना मायके पक्ष को को दी मृतक के पिता हरि ओम निवासी गांव कुड़ी थाना पचदेवरा जनपद हरदोई से राजेपुर थाना क्षेत्र गांव गांधी पहुंचे।
हरिओम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया मैंने अपनी पुत्री रुचि का विवाह 12 वर्ष पूर्व राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव गांधी निवासी मुन्ना सिंह के पुत्र सर्वेंद्र के साथ की थी मुन्ना सिंह पुत्री भोले पिछले 5 वर्ष से अपने मायके गांधी में ही रह रही थी आए दिन हमारी पुत्री से गाली गलौज व मारपीट करती थी वही बीती रात को भोले इनकी बहन बिट्टू देवी तथा इनकी माता ने हमारी पुत्री रुचि को मार डाला को मौके पर पहुंचे अमृतपुर क्षेत्राधिकारी भी मौजूद रहे राजेपुर थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार गौतम ने कहा की जांच पड़ताल की जा रही है मृत्यु के कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट की जाएगी इसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट