हादसा: कोल्ड स्टोरेज की इमारत ढही, इमारत के गिरने से करीब 20 से 30 लोग मलबे में दबे

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक कोल्ड स्टोरेज की इमारत ढहने की खबर आ रही है। इस इमारत के गिरने से करीब 20 से 30 लोग मलबे में दब गए हैं। हादसा चंदौसी स्थित मवई गांव के कोल्ड स्टोरेज में हुआ है। फैजगंज पुलिस के साथ राहत और बचाव कार्य के लिए टीम मौके पर पहुंच रही है। जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर अलर्ट हो गई है। साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए तत्कार अधिकारियों को पहुंचने के निर्देश दिए। साथ ही उनका बेहतर उपचार कराने के लिए कहा है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।


हादसे के बाद सूचना मिलते ही गांव समेत अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने मिलकर बचाव अभियान भी शुरू किया। साथ ही जेसीबी की मदद से मलबा हटाने का प्रयास भी शुरू किया। हादसे से बचे परिवार को अन्य लोग अपनों को मलबे में तलाशने की कोशिश में जुटे दिखे।

बंद की गई अमोनिया गैस-
बताया जा रहा है कि इमारत ढहने के बाद वहां अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा। दमकल विभाग की टीम किसी तरह मास्क पहनकर अंदर पहुंची और गैस का रिसाव बंद किया। इसके बाद खतरा टला। वहीं करीब 7 से 8 जेसीबी मशीन मलबे को हटाने के काम में जुटी हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है। ताकि निकाले जाने वालों को फौरन उपचार दिया जा सके।

तीन मजदूर निकाले गए-
कोल्ड स्टोर के चेंबर में दबे लोगों को निकालने का रेस्क्यू अभियान जारी है। मौके पर डीआईजी शलभ माथुर सहित अफसर मौजूद हैं। डीआईजी शलभ माथुर ने बताया कि 25 से 30 मजदूरों के दबे होने की मिल रही है। अब तक 3 लोगों को रेस्क्यू कर निकाला गया है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?