फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
नवरात्रि के शुभ अवसर पर वाई जे के वी एस क्लब फर्रुखाबाद द्वारा गरबा उत्सव का आयोजन गुरुगांव देवी मंदिर के प्रांगण में किया गया। नगर क्षेत्र से सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुषों और बच्चों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि श्रीमती अनीता द्विवेदी जी, वत्सला अग्रवाल जी एवं विशिष्ट अतिथि मंदिर कमेटी अध्यक्ष अशोक रस्तोगी जी ने भी कार्यक्रम में भाग लेकर माता के चरणों में अपने गरबा नृत्य की भेंट दी। राधा कृष्ण के स्वरुप मे रिद्धि सिद्धि ने अपनी नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोहा। देवी मां के भजनों और गरबा पर आधारित गानों पर सभी ने माता के दरबार मे हाज़री लगाई।
इस मौके पर भारत विकास परिषद, संस्कार भारती सहित जनपद के विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी सहित सदस्यगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक संजीव बाथम ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को माता मंगला गौरी के स्वरुप का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
शिवम् दीक्षित ने अतुल रस्तोगी जी, सुरेंद्र पाण्डेय जी को माता रानी का स्मृति चिन्ह प्रदान किया। अजीत वर्मा, अनुराग कनौजिया, ऋषभ राजपूत, गौरव कश्यप, मनीष वर्मा, उज्जवल शाक्य, वैभव सोमवंशी, शिवेंद्र श्रीवास्तव, कुशाग्र सक्सेना, विपिन अवस्थी, अभिषेक गुप्ता, राहुल वर्मा, विकास कश्यप, रोहित तिवारी, कुलदीप राठौर, अतुल रस्तोगी, शिवम् गुप्ता, दिलीप कश्यप, प्रदीप बाथम, हर्षित गुप्ता, पुष्पेंद्र बाथम, रोहित दीक्षित, नितिन गुप्ता आदि लोगों ने व्यवस्था संभाली।