राजेपुर, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
बाल विकास परियोजना अधिकारी राजेपुर संजय सचान द्वारा अनुपूरक पोषाहार 2022_ 23 के संदर्भ में 10 फरवरी 2022 के द्वारा पूर्ति निरीक्षक को नोटिस जारी करते हुए कहा कि मेरे द्वारा कोटेदारों की जांच की गई जिसमें पाया गया। कि उनके द्वारा आंगनबाड़ी के लाभार्थियों का आवंटित पोषाहार का वितरण 2 वर्षों से नहीं किया जा रहा है राशन के दुरुपयोग की संभावना है सहायक परियोजना अधिकारी ने 5 अप्रैल 2022 को स्पष्टीकरण की मांग की जिसमें खंडोली,चाचुपुर जटपुरा, सरहा,अमृतपुर, कोलासोता,करनपुर दत्त,निविया, तेरा अकबरपुर, महमदगज,भरखा ,नगला केवल,उजरामऊ, कनकापुर,बदनपुर आतर,अलादपुर भटौली,अंबरपुर,भरेहपुर, किराचन,हुसैनपुर हड़ई , कड़क्का, अमैयापुर सामिल है जबकि अमैयापुर कोटेदार जय देवी कठेरिया द्वारा बताया गया कि हमें आज तक आंगनवाड़ी केंद्रों का कोई राशन प्राप्त नहीं हुआ दर्जनों कोटेदारों द्वारा बताया गया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा कभी भी वितरण स्लिप नहीं दी जाती है अन्य आंगनबाड़ियों द्वारा राशन वितरण भी नहीं किया जा रहा है। जबकि लाभार्थियों ने बताया की पुष्टाहार तेल दाल दलिया प्रति माह वितरण ना करके दुसरे से तीसरे माह में पुष्टाहार ही मिलता है आने वाले चावल उन्हें उपलब्ध नहीं कराए जाते हैं ग्रामीणों ने जानकारी दी। जिस पर जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव ने सीडीपीओ संजय सचान को वितरण स्लिप सूची उपलब्ध कराने के लिए कहा फिर लाभार्थियों के बयानों के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी इससे आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों में हड़कंप मचा हुआ है पूर्ति निरीक्षक नेहा गुप्ता ने बताया सीडीपीओ संजय सचान द्वारा आंगनबाड़ी लाभार्थियों की सूची के अनुसार जांच की जाएगी दोषी कोटेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी यदि इसमें कोई आंगनबाड़ी या संबंधित अधिकारी इसमें लिप्त पाए गए तो उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।