विश्व स्वास्थ्य दिवस अवसर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

 

कायमगंज ,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़

नगर के सीपी विद्या निकेतन इंटर कॉलेज में आज विश्व स्वास्थ्य दिवस अवसर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ गौरव मिश्रा सीपी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर संजय, डॉ आकाश तथा डॉ रजत गंगवार ने बारी- बारी से विद्यालय के छात्रों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देते हुए स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया।

इस अवसर पर विद्यालय की निदेशिका डॉ मिथिलेश अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि जीवन में स्वास्थ्य की अहम भूमिका है। अच्छे स्वास्थ्य से कार्य क्षमता बढ़ती है। कार्य क्षमता बढ़ने से उत्पादकता बढ़ती है। जिससे परिवार समाज और हमारा राष्ट्र आर्थिक रूप से मजबूत होता है। हम सभी को सतत परिश्रम करना चाहिए और सुपाच्य एवं अपने ही घर पर बना हुआ भोजन करने को वरीयता देनी चाहिए। इस मौके पर डॉ गौरव ने कहा कि कोरोना का संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है। इसलिए हमें सदैव पूरी सजगता के साथ हाथों को नियमित और विधिवत साबुन से धोते रहना चाहिए। मास्क का प्रयोग अवश्य करें। किसी भी प्रकार के लक्षण दिखाई देते ही निकट के अस्पताल पहुंचकर उसकी जांच करा लें।

शिविर में मौजूद डॉक्टर संजय सिंह ने बताया कि संतुलित भोजन भी संक्रमण से बचाव का कारगर उपाय है। स्वास्थ्य शिविर में डॉ आकाश शाक्य और डॉ रजत गंगवार ने बच्चों के दांत एवं नेत्रों का परीक्षण किया। पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेश तिवारी, देवेंद्र पाल, डॉ मनोज तिवारी, डॉ मनोज श्रीवास्तव, डॉ विजय बाबू गुप्ता, धर्मेंद्र मिश्रा, वीर सिंह शाक्य एवं नितिन गंगवार सहित विद्यालय के सभी शिक्षक तथा स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।

संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?