फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के आदेश के अनुपालन के क्रम में कार्यकारी संगठन मदर निर्मला फाउण्डेशन उ0प्र0 के द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता संगोष्ठी एवं चित्रकला रंगोली कार्यक्रम का आयोजन शान्ती देवी रघुराज सिंह इण्टर कॉलेज कुबेरपुर जनपद फर्रूखाबाद में दिनांक 13.04.2023 को प्रातः 11:00 बजे किया गया।
कार्यक्रम का आरम्भ जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय श्री नरेन्द्र पाल सिंह एवं सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) फर्रूखाबाद श्री सुभाष राजपूत द्वारा दीप प्रजज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम की परियोजना निदेशक एवं कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती रजनी चतुर्वेदी एवं डॉ0 जितेन्द्र चतुर्वेदी तथा विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती इन्द्रेश मिश्रा द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया।
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) श्री सुभाष राजपूत द्वारा जनपद में घटित हुई सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों को बताते हुये कहा गया कि गतवर्ष जनपद में हमने सड़क दुर्घटनाओं में लगभग 235 लोगों को खोया है तथा घायलों की संख्या में भी इज़ाफा हुआ है। उन्होंने कहा जब कोई सरहद पर अपनी जान गवाता है तो वह हम सबके लिये शहीद होता है जबकि कोई जब सड़क दुर्घटना में अपनी जान गवाता है तो वह विभाग के लिये केवल संख्या मात्र होता है। परन्तु वह अपने परिवार के लिये एक अपूर्ण क्षति होता है। उन्होंने कहा कि आज हम आपके पास इसलिये आये है कि आप सड़क सुरक्षा से सम्बन्धि यातायत नियमों को अपनाये तथा अपने परिजनों को भी अपने परिजनों को भी नियमों को मानने लिये प्रेरित करें। जिला विद्यालय निरीक्षक श्री नरेन्द्र पाल सिंह द्वारा सम्बोधित करते हुये सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित सावधनियों को बताया गया और ओवर स्पीड न करने की सलाह दी गई। कार्यक्रम समन्वयक श्री अरविन्द कुमार द्वारा सड़क दुर्घटनाओं पर प्रकाश डालते हुये बताया गया कि यातायात नियमों का पालन करने के लिये प्रतिज्ञावद्ध रूप से सजग होना होगा। कार्यक्रम में उपस्थित सहायक विकास अधिकारी पंचायत श्री अजीत कुमार पाठक एवं सहायक विकास अधिकारी सांख्यिकी श्री विकास शुक्ला, ग्राम कुबेरपुर प्रधान श्री अजीत कुमार, राजेपुर थानाध्यक्ष श्री सत्यप्रकाश एवं उपनिरीक्षक जितेन्द्र चैधरी द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों को अपनाने एवं यातायात नियमों से सम्बन्धित वाख्यान किया गया।
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) श्री सुभाष राजपूत द्वारा उपस्थितजनों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों से सम्बन्धित शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम प्रभारी व इकाई निदेशक (चाइल्डलाइन 1098) डॉ0 जितेन्द्र चतुर्वेदी द्वारा उपस्थित समस्त अतिथियों एवं प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में परियोजना निदेशक सांस्कृतिक प्रकोष्ठ सड़क सुरक्षा श्री अल्ताफ अली, सदस्य श्री इकबाल बहादुर, प्राथमिक विद्यालय कुसमापुर प्रधानाचार्य श्री शिवम दीक्षित, श्री उदित पाण्डेय, प्रवक्ता श्री अनुज सिंह, सहायक अध्यापक श्री फिरोज़ खान, सुमित सिंह, महेन्द्र पाल सिंह, योगेन्द्र सिंह, पवन कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन महामहिम राष्ट्रपति महोदय द्वारा पुरस्कार से सम्मानित श्रीमती भारती मिश्रा द्वारा किया गया।