मदर निर्मला फाउण्डेशन के द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता निबन्ध लेखन गतिविधि कार्यक्रम का किया गया आयोजन

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के आदेश के अनुपालन के क्रम में कार्यकारी संगठन मदर निर्मला फाउण्डेशन उ0प्र0 के द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता निबन्ध लेखन गतिविधि कार्यक्रम का आयोजन मदन मोहन कनोडिया बालिका इण्टर काॅलेज एवं नारायन आर्य कन्या पाठशाला बालिका इण्टर काॅलेज जनपद फर्रूखाबाद में दिनांक 28.04.2023 को किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं ने सड़क सुरक्षा जागरूकता के प्रति रूचि दिखाते हुये सचित्र निबन्ध लेखन किया तथा यातायात सांकेतिक चिन्हों को भिन्न-भिन्न रंगों से उभार कर गतिविधि के द्वितीय दिवस को सफल बनाया।

कार्यक्रम में मदन मोहन कनोडिया बालिका इण्टर काॅलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती सुमन त्रिपाठी उप प्रधानाचार्य नीलम शुक्ला, प्रवक्ता कुसुमलता एवं सहायक अध्यापक स्मृति दुबे, पूनम शुक्ला एवं नारायन आर्य कन्या पाठशाला इण्टर काॅलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती इन्दू मिश्रा सहायक अध्यापिका सीमा सिंह, प्रगति शुक्ला, निहारिका सिंह एवं कल्पना वर्मा द्वारा उपस्थित छात्राओं को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम प्रभारी चाइल्डलाइन 1098 के इकाई निदेशक डाॅ0 जितेन्द्र चतुर्वेदी द्वारा छात्राओं को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की प्रतिबद्धता हेतु शपथ दिलाई गई।

आयोजन में, काउंसलर अल्ताफ अली, टीम सदस्य इकबाल बहादुर एवं मणि मिश्रा ने कार्यक्रम आयोजन में अपनी श्रेष्ठ भूमिका का योगदान दिया। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के तत्वांधान में आयोजित सड़क सुरक्षा सम्बन्धित गतिविधियों में विद्यालय एवं विद्यालय स्तरीय छात्राओं को उत्क्रष्ठ कार्यो एवं उत्तम लेखन हेतु पुरस्कृत किया जायेगा।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?