मदर निर्मला फाउण्डेशन उ0प्र0 के द्वारा सड़क सुरक्षा हेतु जागरूकता व्याख्यान कार्यक्रम गतिविधि का आयोजन

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़

भारत सरकार के मंत्रालय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के आदेश के अनुक्रम में कार्यकारी संगठन मदर निर्मला फाउण्डेशन उ0प्र0 के द्वारा सड़क सुरक्षा हेतु सेमिनार/जागरूकता व्याख्यान कार्यक्रम गतिविधि का आयोजन आज दिनांक 04.05.2023 को स्थान सेठ कन्हैयालाल रामसरन रस्तोगी इण्टर काॅलेज एवं राजकीय इण्टर काॅलेज-बालक, फर्रूखाबाद में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में सेठ कन्हैयालाल रामसरन रस्तोगी इण्टर काॅलेज के प्रधानाचार्य श्री संतोष कुमार त्रिपाठी एवं राजकीय इण्टर काॅलेज-बालक, फर्रूखाबाद के कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्री सुरेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा उपस्थित बालकों एवं किशोरों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों को सत प्रतिशत अपनाने हेतु जागरूकता के माध्यम से प्रतिबद्ध किया गया। रस्तोगी इण्टर काॅलेज में आयोजित कार्यक्रम के सहायक डाॅ0 यशवन्त सिंह द्वारा कार्यक्रम के आयोजन में भव्यता प्रदान की गई। उपस्थित बालकों एवं किशोरों द्वारा स्काउट ताली के माध्यम से उपस्थित जनसमूह को हर्ष से विभोर कर दिया।

विद्यालय के ही छात्र सक्षम पाण्डेय एवं वैभव प्रजापति द्वारा हृदय को छूकर भाव विभोर करने वाले शब्दों से ओतप्रोत वक्तव्य को समक्ष उद्घोषित कर सभी का मन मोह लिया। उनके द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति सजग रहने तथा यातायात नियमों को मानने हेतु व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम समन्वयक श्री अरविन्द कुमार द्वारा कहा गया कि सड़क सुरक्षा हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। हमें इस जिम्मेदारी का मन, वचन और कर्म से अनुषरण करना चाहिये। कार्यक्रम सहायक श्री इकबाल बहादुर द्वारा किशोरों को तेज रफ्तार वाहन न चलाने की हिदायत देकर जनपद में हुई मार्ग दुर्घटनाओं के सम्बन्ध में बताया गया। कार्यक्रम के प्रभारी एवं चाइल्डलाइन 1098 के इकाई निदेशक डाॅ0 जितेन्द्र चतुर्वेदी द्वारा जनपद में हुई मार्ग दुर्घटनाओं के आंकडों को बताते हुये अबुधावी में हो रही मार्ग दुर्घटनाओं के सम्बन्ध में उदाहरण देते हुये कहा गया कि किशोरावस्था एक वेगवय अवस्था होती है, इस वर्ग आयु में ही हमें स्वयं पर नियन्त्रण रखने की आवश्यकता है तथा सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों को पालन करने एवं कराने में बालहठ से सहायक है।

उन्होंने कहा कि यदि हम सभी बच्चे यह प्रण कर लें कि सड़क पर आते जाते समय हम स्वयं यातायात नियमों का पालन करते हुये आने जाने वाले दो पहिया वाहनों पर बगैर हेलमेट बैठे लोगों को हेलमेट के लिये टोंकना चालू कर देंगें तो निश्चित ही हमारे समाज में यातायात के नियमों के प्रति परिवर्तन आना शुरू हो जायेगा। राजकीय इण्टर काॅलेज-बालक फर्रूखाबाद के प्रवक्ता श्री सुनील कुमार आर्य द्वारा यातायात नियमों की जानकारी देते हुये विद्यालय में साइकिल से आने वाले विद्यार्थियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक होने के लिये कहा गया। कार्यक्रम के परियोजना निदेशक सड़क सुरक्षा सांस्कृतिक प्रभाग एमएनएफ श्री अल्ताफ अली एवं परियोजना निदेशक सड़क सुरक्षा एमएनएफ रजनी चतुर्वेदी सहायक मणि मिश्रा द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित विचार प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम में राजवीर सिंह, नागेन्द्र पाल सिंह, स्काउट के गजेन्द्र सिंह, किरन वर्मा, पारूल स्वर्णकार, अनिल कुमार वर्मा, आलोक कुमार, अनिल कुमार शर्मा, गोपी चरन आदि उपस्थित रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?