अमृतपुर , फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
अमृतपुर तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत पिथनापुर के मजरा बिचपुरीया में बने उप स्वास्थ्य केंद्र पर महिला एएनएम शिवानी त्रिपाठी कई दिनों से नहीं पहुंच रही हैं। जिससे गर्भवती महिलाएं काफी परेशान हो रही हैं। साथ ही साथ ननिहाल बच्चों के टीकाकरण हेतु भी महिलाएं बच्चों को लेकर स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच रही हैं। वहां पर महिला एनम व कोई भी स्वास्थ्य कर्मी ना मिलने से मायूस होकर महिलाएं वापस अपने घर लौट रही हैं । वही उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का कहना है। स्वास्थ्य विभाग मरीजों को गंभीरता से लें और उनका अच्छा इलाज करें वही योगी सरकार के आदेशों की धज्जियां स्वास्थ्य विभाग व कर्मचारी जमकर उड़ा रहे हैं । उप स्वास्थ्य केंद्र विचपुरिया पर गर्भवती महिला सुनीता पति प्रमोद निवासी बिचपुरीया व मालती पति हरि ओम के द्वारा बताया गया कि दिन बुधवार को मैं सुबह 10:00 बजे से उप स्वास्थ्य केंद्र पर बैठकर महिला एनम शिवानी त्रिपाठी का 1:00 बजे तक इंतजार करती रही हैं । महिला एएनएम के ना आने पर महिलाएं वापस अपने घर मायूस होकर लौट गई वही उनका बताना है। कि मैं कई बार उप स्वास्थ्य केंद्र पर गया हूं। वहां पर तैनात एनम नहीं आ रही हैं। जिससे महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ननिहाल बच्चों के टीकाकरण हेतु भी महिलाएं उप स्वास्थ्य केंद्र पर आ रही है । जब इसकी जानकारी ग्राम प्रधान अभय कुमार राजपूत से ली गई तो उन्होंने बताया उप स्वास्थ्य केंद्र विचपुरिया पर तैनाती शिवानी त्रिपाठी की है। और उनकी इससे पहले भी कई शिकायतें आई हैं। जिनको ग्राम प्रधान ने उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया जब आज दिन बुधवार की जानकारी ग्राम प्रधान से ली गई। तो उन्होंने बताया आज के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है। इससे पहले शिकायतें आई थी। जिनको मैंने गंभीरता से लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व सीएचसी राजेपुर प्रभारी आरिफ सिद्दीकी को अवगत कराया था । प्रधान ने बताया कि गर्भवती महिलाएं व नौनिहाल बच्चों के टीकाकरण हेतु महिलाएं रोजाना चक्कर लगा रही हैं। एएनएम के ना आने से मायूस होकर वापस लौट रही हैं। इस की लगातार शिकायतें मिल रही हैं। इस मामले को गंभीरता से लेकर प्रधान ने बताया उच्च अधिकारियों को खुद अपने लेटर पैड पर लिखकर अवगत कराया जाएगा । गर्भवती महिलाएं व ननिहाल बच्चों के टीकाकरण हेतु भारी संख्या में उप स्वास्थ्य केंद्र विचपुरिया पर महिलाएं पहुंच रही हैं। वहां पर महिलाएं एएनएम कई दिनों से नहीं मिल रही हैं जिससे मायूस होकर वहां से गर्भवती महिलाएं व नौनिहाल बच्चे वापस लौट रहे हैं । जब इस मामले में फर्रुखाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अवनींद्र कुमार से फोन पर वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी ।