शराबी पति पर मारपीट व अतिरिक्त दहेज की मांग का आरोप लगा विवाहिता ने कराई रिपोर्ट दर्ज

कायमगंज, फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़

विवाहिता आरती पुत्री शैलेंद्र कुमार निवासी गांव चांदपुर थाना कादरी गेट फर्रुखाबाद ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसकी शादी 4 वर्ष पहले हिंदू रीति रिवाज के अनुसार कस्बा कायमगंज के मोहल्ला नौनियमगंज निवासी आकाश पुत्र विक्रम के साथ हुई है। पीड़िता का कहना है कि शादी के समय उसके पिता ने सोने की चैन, तीन सोने की अंगूठी, व चांदी की करधनी सहित अन्य जेवरात का सामान दहेज में दिया था। लेकिन इससे उसके ससुराल संतुष्ट नहीं हुए ।अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। मजबूरी बताने पर ससुराली जन उसे प्रताड़ित करने लगे। विवाहिता का कहना है कि शादी के बाद उसने 2 बच्चों को जन्म दिया। इनमें एक बेटा तथा दूसरी बेटी है। आरोप है कि ससुरालियों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। विवश होकर वह अपने पिता के पास रह रही है। जबकि उसके पति व ससुरालियों की पैतृक संपत्ति कायमगंज क्षेत्र के ही गांव मई हादीदादपुर में है। इसके अलावा नोनियम गंज में भी मकान आदि गृहस्थी का सारा सामान मौजूद है। लेकिन यह लोग उसे ससुराल में नहीं रहने दे रहे हैं। महिला ने कहा कि जब उसे घर से निकाला था तो उसके पति आकाश ने उसका सारा जेवर तो छीन ही लिया ।कपड़े भी ले लिए साथ ही उसकी अबोध बच्ची को भी उठा ले गए। महिला ने पुलिस से आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुए अपनी अबोध बच्ची वापस दिलाने की मांग की है। पुलिस ने आरोपी पति आकाश पुत्र विक्रम सिंह हाल पता नोनियमगंज के विरुद्ध आईपीसी की धारा 498a, 323, 504 एवं दहेज प्रतिषेध अधिनियम 3 व4 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?