पत्नी की प्रताड़ना से परेशान पति नेे कराया मुकदमा दर्ज,लगाए गंभीर आरोप

कायमगंज , फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़

अक्सर महिलाओं को प्रताड़ना की शिकायत करते हुए देखा जाता है। लेकिन यहां इसके बिलकुल उल्टा मामला सामने आ रहा है। उसके अनुसार कायमगंज क्षेत्र के गांव अताईपुरजदीद निवासी गोविंद ने पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में अपनी पीड़ा वया की , आदेश के बाद कोतवाली कायमगंज में पत्नी सहित ज्ञात, अज्ञात 4 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। उसके अनुसार पत्नी से पीड़ित गोविंद का कहना है कि 8 साल पहले उसकी शादी शशी पुत्री चुन्नालाल निवासी गुठिना थाना मेरापुर के साथ बिना किसी दान दहेज के हुई थी। उस समय तो पत्नी ठीक-ठाक रही। किंतु उसके बाद उसने घर में आतंक मचाना शुरू कर दिया। आरोप है कि वह अपने मनमाने तरीके से रहती हुई मुझे और मेरे परिवार के किसी भी सदस्य को बिना बताए ही जब चाहती मायके जाने लगी। पति का कहना है कि शादी के बाद उसके तीन बच्चे हुए, छोटे बच्चे की उम्र इस समय केवल 8माह ही है। आरोप है कि जब गोविंद ने पत्नी की बेजा हरकतों को रोकने के लिए मना करते हुए समझाने का प्रयास किया तो पत्नी ने कहा कि अब मुझे तुम्हारे साथ नहीं रहना है। मैं दूसरी शादी करूंगी और धमकी भरे अंदाज में कहा कि अब अगर तुमने टोका टाकी की तो मिट्टी का तेल डालकर आत्महत्या करके तुम सभी लोगों को फंसा दूंगी या फिर तुझे जान से ही खत्म करा दूंगी । इसी बीच पत्नी के कहने पर बह उसे उसकी रिश्तेदारी में एक बच्चे के मोहबौर मैं भेजा आया। धोखा देकर वहां पहुंचने के बाद अब वह उसके घर पर वापस आना नहीं चाहती है। आरोप लगाते हुए गोविंद ने कहा कि तारीख 1 मई को ससुराल पक्ष के तथा उसके खास लोगों ने उस समय, जब वह अपनी पत्नी को अपने घर ला रहा था। उसके ऊपर हमला कर दिया। जिससे मैं और मेरा बच्चा मोटरसाइकिल से नीचे गिर गए। उसका फायदा उठा कर इन लोगों ने जान से मारने की नियत से उसकी बाइक पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। बच्चा घायल है जिसका उपचार चल रहा है। पीड़ित पति की तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने पत्नी शशि, लालू पुत्र रामबाबू निवासी गुठिना थाना मेरापुर एवं दो अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 323, 504, 506 के अंतर्गत शिकायत दर्ज की है।

संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?