राजेपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
थाना क्षेत्र के गांव महमदपुर गढ़िया निवासिनी ममता पत्नी नेत्रपाल के द्वारा थाने में तहरीर दी गई है जिसमें बताया है कि गांव के दबंग प्रेमपाल पुत्र राजेंद्र राघवेंद्र पुत्र प्रेमपाल रनवीर पुत्र प्रेमपाल आदि लोग घर में घुसकर मारपीट करने लगे छेड़खानी करने का प्रयास किया तो इतने में भानु गुटके किसान यूनियन जिला अध्यक्ष नरेंद्र सोमवंशी को सूचना मिली है कि इनके घर में दबंग लोगों ने घुसकर तांडव किया है तो उसी को देखते हुए लगभग 3 दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ता राजेपुर थाने का घेराव करने के लिए पहुंच गए जिसमें संजय सोमवंशी अवधेश सोमवंशी नरेंद्र सोमवंशी राजेश शिशुपाल गीता विमला रछपाल नेत्रपाल कुमारपाल छविनाथ हरिनाम आदित्य मिश्रा अजय कुमार प्रदीप फौजी निर्मल सिंह सूरज प्रताप अमरीश अनमोल शिवमंगल प्रशांत सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता राजेपुर थाने पहुंच गए और उन्होंने कुछ नहीं देखा है कि अगर आप लोग मुकदमा वापस नहीं लेंगे तो होगी कार्यवाही तो इसीलिए भानु गुटके किसान यूनियन जिला अध्यक्ष नरेंद्र सोमवंशी की कमेटी में नेत्रपाल तहसील उपाध्यक्ष पद पर तैनात हैं उन पर जो गांव के व्यक्तियों ने गलत तरीके से मुकदमा लगवाया है वह वापस नहीं अगर होता है तो हम लोग अनशन पर बैठ जाएंगे।