मदर निर्मला फाउण्डेशन के द्वारा सड़क सुरक्षा हेतु विशाल रैली एवं कार्यशाला कार्यक्रम गतिविधि का आयोजन

राजेपुर, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज 

अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के आदेश के अनुपालन में कार्यदायी संगठन मदर निर्मला फाउण्डेशन उ0प्र0 के द्वारा सड़क सुरक्षा हेतु विशाल रैली एवं सेमिनार/कार्यशाला/व्याख्यान कार्यक्रम गतिविधि का आयोजन . जनपद फर्रूखाबाद के राजेपुर स्थित राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती ऋचा यादव द्वारा व्याखान/कार्यशाला कार्यक्रम में अपने विचार प्रस्तुत करते हुये सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों को मानने के लिये कहा गया। कार्यक्रम समन्वयक श्री अरविन्द कुमार द्वारा सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति अपने विचार प्रस्तुत करते हुये जेब्रा काॅसिंग एवं सिग्नल के विषय में बताया गया। कार्यक्रम के प्रभारी एवं चाइल्डलाइन 1098 के इकाई निदेशक डाॅ0 जितेन्द्र चतुर्वेदी द्वारा कहा गया कि भारत जनसंख्या के मामले में विश्व में प्रथम स्थान पर है तथा इन्हीं कारणों के चलते यातायात के लिये सड़कों पर भीड़भाड़ रहती है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दशकों से सड़क हादसों में मृत्यू दर में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, बहुत से लोग सड़क दुर्घटनाओं के कारण अपने शरीर का कोई अंग खो देते है तथा स्थाई रूप से विकलांग हो जाते है जिस कारण उन्हें व उनके परिजनों को जीवनभर परेशानी का सामना करना पडता है। उन्होंने कहा कि हमारी छोटी-छोटी यातायात निमयों को न मानने वाली लापरवाहियां कई सड़क हादसों को जन्म देती है जिससे कई परिवार तबाह हो जाते है तथा कई बच्चे अनाथ हो जाते तथा कई बुडे मां-बाप अपने नौजवान बच्चों को खो देते है जिससे कि पूरा परिवार और जीवन अस्त व्यस्त हो जाता है। हमें हमेशा सड़क सुरक्षा सम्बन्धी यातायात नियमों का पालन करना चाहिये।

कार्यशाला के उपरान्त विद्यालय की छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रचार प्रसार हेतु विशाल रैली निकाली गई। रैली में लगभग 300 स्कूली छात्राओं द्वारा करकश आवाज में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा, दुर्घटना से देर भली, दो पहिया वाहन चलाना है तो हेलमेट लगाना है आदि जागरूकता भरे नारों से वातावरण को गुंजायेमान कर दिया। रैली के माध्यम से की गई जागरूकता को राहगीर एवं वाहन सवार आदि लोग सुनने का देखने को रूक गये तथा यातायात नियमों का पालन करने का वचन भी दिया। कार्यकारी संगठन द्वारा कार्यक्रमों के दौरान हैण्डबिल पोस्टर एवं अन्य जागरूकता सम्बन्धी सामग्री को वितरित किया गया। कार्यक्रम के परियोजना निदेशक सड़क सुरक्षा सांस्कृतिक प्रभाग श्री अल्ताफ अली, कार्यक्रम सहायक श्री इकबाल बहादुर एवं मणि मिश्रा द्वारा कार्यक्रम सम्बन्धी जिम्मेदारियों को सम्भाला गया। कार्यक्रम की परियोजना निदेशक सड़क सुरक्षा प्रभाग एमएनएफ रजनी चतुर्वेदी द्वारा कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिये सभी का धन्यावाद ज्ञापित किया गया। स्वलपाहार वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की हिमांशी चिटेरिया, श्वेता देवी, दिनेश चन्द्र, तसकीना, अनुभा अग्निहोत्री, शमरीन खान, अनामिका, रिद्धी गुप्ता, सुहाना, फातिमा आदि उपस्थित रही।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?