विवाहिता ने दहेज प्रताड़ना का कराया ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज

कायमगंज , फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज 

नगर के मोहल्ला बजरिया वृंदावन के निवासनी ने दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि 8 मई 2021 को उसकी शादी हिंदू रीति के अनुसार जनपद कानपुर देहात थाना सिकंदरा के गांव पिण्डारथू निवासी रोहित शर्मा पुत्र सुरेंद्र शर्मा हाल निवास 64- राहुल नगर आगरा रोड कानोता जनपद जयपुर के साथ हुई थी। शादी में उसके माता-पिता ने 7 लाख रुपया दान दहेज में खर्च करते हुए इसके अतिरिक्त घरेलू सामान भी दिया था। साथ ही शादी के समय ही ससुरालियों की मांग पर उन्हें एक बाइक भी उपलब्ध कराई थी। लेकिन उसके ससुराली इससे संतुष्ट नहीं हुए और अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए लगातार उसे प्रसारित करते रहे। कई बार मेरे पिता ने ससुराली जनों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन उन्होंने कोई बात नहीं मानी और मुझे ससुराल से बाहर निकाल दिया। मजबूरन में अपने पिता के पास कायमगंज आ गई ।यहां आकर भी मुझे ससुराली जनों ने मारा-पीटा और कहा कि अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी ना होने तक तेरे लिए उनके घर में कोई जगह नहीं मिलेगी। पीड़िता की तहरीर पर पति ,ससुर , सास ननंद ,जेठ के विरुद्ध आईपीसी की धारा 498a, 323 ,504 ,506, 509 एवं दहेज प्रतिषेध अधिनियम 3 व 4 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?