कायमगंज , फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज
कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के एक गांव के निवासी ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि 3 वर्ष पहले उसने अपनी बहिन की शादी अलीगंज क्षेत्र के एक गांव में की थी। दुर्भाग्य से लगभग 8 माह पहले किसी कारणवश उसकी बहन की मौत हो गई ।लेकिन मेरे बहनोई का मेरे यहां आना जाना बना रहा। उसने कहा है कि 4 मई 23 को मैं अपने परिजनों के साथ एक शादी समारोह में सम्मिलित होने रिश्तेदारी में चला गया। घर पर केवल अकेली उसकी 17 वर्षीय छोटी बहन रह गई।थी। जिसकी जानकारी उसके जीजा को थी। मौका पाकर उसी रात उसका जीजा घर पर आया और अपने एक साथी की सहायता से मेरी नाबालिक बहन को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। उसका कहना है कि बहन जाते समय ₹21500 नकद कुंडल चैन अंगूठी आदि जेवरात भी लेकर चली गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने युवती के जीजा तथा उसके एक साथी सहित दोनों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 363 ,366 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर लिया।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट