फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के आदेश के तत्वधान में कार्यकारी संगठन मदर निर्मला फाउण्डेशन उ0प्र0 के द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु विशाल का आयोजन. ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम, फतेहगढ़ फर्रूखाबाद से किया गया। रैली में राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज फतेहगढ़, राजकीय इण्टर काॅलेज – बालक, फतेहगढ़, राजकीय इण्टर काॅलेज फर्रूखाबाद, स्वामी रामानन्द बालक इण्टर काॅलेज फर्रूखाबाद, क्रिश्चियन इण्टर काॅलेज बढपुर आदि विद्यालयों के लगभग 500 विद्यार्थियों द्वारा रैली में प्रतिभाग किया गया। रैली का प्रारम्भ ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम से यातायात प्रभारी निरीक्षक तथा फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एवं कार्यक्रम प्रभारी डाॅ0 जितेन्द्र चतुर्वेदी तथा कार्यक्रम परियोजना अधिकारी रजनी चतुर्वेदी द्वारा संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर किया गया। रैली में छात्र/छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा, दुर्घटना से देर भली, स्वयं बचे औरों को बचायें, यातायात के नियम अपनायें, जीवन को हो बचाना तो सीट बेल्ट को है लगाना, लापरवाही पडेगी भारी सड़क पर समझो जिम्मेदारी तथा भारत माता की जय का उच्च स्वरों में उद्घोष किया गया। सुव्यवस्थापित रैली को देखने हेतु आम जनमानस रूक गये तथा रैली एवं छात्र/छात्राओं का करतल ध्वनि से उत्साहवर्धन किया।
रैली में आगे चल रहे वाहनों तथा ध्वनि वाद्य यंत्रों के माध्यम से गाये जा रहे सड़क सुरक्षा सम्बन्धी गीतों ने माहौल को रोचक बना दिया। रैली मिलिट्री चैराहा कानपुर रोड मुख्य मार्ग कोतवाली एवं एलआईसी तिराहा होते हुये राजकीय इण्टर काॅलेज फतेहगढ़ पर समापन किया गया। रैली के दौरान विद्यार्थियों को बोतल बन्द पानी का वितरण किया गया। कार्यक्रम समन्वयक श्री अरविन्द कुमार, परियोजना निदेशक सांस्कृतिक प्रकोष्ठ एमएनएफ श्री अल्ताफ अली, कार्यक्रम सहायक श्री इकबाल बहादुर एवं मणि मिश्रा द्वारा बच्चों के उत्साहवर्धन एवं यातायात नियमों की जागरूकता हेतु जगह-जगह पर रोक कर जागरूकता नारों से वातावरण को गुंजायेमान कर दिया गया। कार्यक्रम में अरूणा आसिफ अली फाउण्डेशन के प्रमुख श्री आबिद मंसूरी, पंकज शुक्ला, राजू, डाॅ0 धर्मेन्द्र कुमार सिंह रघुवंशी, अमित एन0 दयाल, सुनील कुमार आर्य, दीपिका राजपूत आदि उपस्थित रहे।