कायमगंज , फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज
कस्बा चौकी इंचार्ज हरिओम त्रिपाठी अपने हमराह पुलिस बल के साथ पुलिया पुल ग़ालिब की तरफ गश्त पर थे। उसी समय उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की आपके क्षेत्र में एक व्यक्ति अवैध सट्टा कारोबार की सट्टा पर्चियां बना रहा है। सूचना पाते ही हरि ओम त्रिपाठी s.i. हमराह पुलिस बल के साथ उधर रवाना हो गए। मुखबिर द्वारा पहचान करा देने के बाद मुखबिर मौके से चला गया। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी करके पानी टंकी रोड मोहल्ला चिलौली पठान से एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। यही व्यक्ति पुलिस के अनुसार आवाज लगाकर कह रहा था कि 10 लगाओ 90 पाओ। इसी शक के आधार पर उसे उसे पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम करुणा शंकर उर्फ करण गुप्ता पुत्र स्वर्गीय कालीचरण गुप्ता निवासी मोहल्ला सधवाडा कस्बा कायमगंज बताया। पुलिस के अनुसार दौरान जामा तलाशी सटोरियों के पास से उसके हाथ तथा पेंट की जेब से कुल 1260 रुपए नकद, सट्टा पर्ची कॉपी, कार्बन कॉपी, पेन आदि बरामद हुआ ।पकड़े गए व्यक्ति के विरुद्ध सार्वजानिक जुआ अधिनियम की धारा 13 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर चालान कर दिया गया।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट