नियमित टीकाकरण के प्रति बढ़ा विश्वास
फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
जनपद में वैक्सीन लगवाने के प्रति जहां जागरूकता बढ़ी है वहीं स्वास्थ्य विभाग के प्रयास भी असरदार साबित हो रहे हैं। पोलियो वैक्सीन लगवाने के मामले में ग्राफ काफी बढ़ा है। राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण यानि एनएचएफएस 4 में जहां 12 से 23 माह के 64.5 प्रतिशत बच्चों को पोलियो की तीन डोज दी गई वहीं एनएचएफएस 5 में यह तादात बढ़कर 72.2 प्रतिशत हो गईl
इस बारे में मलिन बस्ती सूफी खां की आशा राजदा बताती हैं पहले लोगों को टीकाकरण के प्रति समझाने में बहुत परेशानी होती थी l लोग इस पर विश्वास नहीं करते थे। ऐसी मन में बैठी हुई भ्रांतियों को निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी मस्जिद से धर्मगुरुओं से एलान कराया, मोहल्ले के सभासद, कोटेदार आदि का सहयोग लिया। राजदा कहती हैं कि मेरे क्षेत्र सूफी खां में कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक पीने से नहीं रह जाता है। मेरी सभी से अपील है सभी लोग आने वाली 28 मई को पोलियो बूथ पर जाकर अपने पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक जरूर पिलाएं l इसके तहत पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।
पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले में राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो दिवस 28 मई 2023 को आयोजित किया जायेगा | इसके अंतर्गत शून्य से लेकर पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी |
सीएमओ डॉ अवनीन्द्र कुमार ने कहा कि जिले में पल्स पोलियो अभियान 28 मई से 2 जून तक चलाया जायेगा, स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर- घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाएँगी | अभियान के दौरान कोई भी कोताही बर्दाशत नहीं की जाएगी l
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रभात वर्मा ने बताया कि पोलियो वायरस मुंह के रास्ते से नर्वस सिस्टम में पहुंच जाता है। इससे लकवा और यहां तक कि मृत्यु् तक हो सकती है। भारत में पोलियो अब एक बड़ी समस्या नहीं रही है लेकिन फिर भी यहां पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए पोलियो का टीका लेना जरूरी है। ऐसा इसलिए है क्योंकि अब भी दुनिया के कुछ देशों में पोलिया बचा है इसलिए इन लोगों से भारत में यह बीमारी आने का अंदेशा बना रहता है।
यूएनडीपी से वीसीसीएम मानव शर्मा ने बताया कि जिले में लगभग 911 बूथों का गठन किया गया है जिस पर लगभग 2.81 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है | इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए 691 टीमों को लगाया जायेगा जो इस लक्ष्य को पूरा करने का प्रयास करेंगी |
साथ ही यह भी बताया की 127 भट्टों और निर्माण साईट्स पर विशेष ध्यान रखा जायेगा क्योंकि वहाँ पर बच्चों के छूटने की अधिक संभावना रहती है l साथ ही कहा कि 5 जून को बी टीम बनाकर किसी भी कारणवश छूटे हुए बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का कार्य किया जायेगा .