कार की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

अमृतपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज 

अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट 

थाना के पास वैगनआर की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। परिजनों को सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जनपद फर्रुखाबाद के गुर्जर पुर पमारान निवासी शिवांश मिश्रा पुत्र राजेश मिश्रा अपनी स्कूटी हीरो ड्यूट UP76 AE 4675 से अपने गांव से अमृतपुर की तरफ जा रहा था। अमृतपुर के तरफ से आ रहे तेज रफ्तार वैगनआर UP16 ET 0719 चालक अज्ञात ने अमृतपुर थाने के पास जोरदार टक्कर मार दी। जानकारी मिलते ही पुलिस तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंची। पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर घायल शिवांश मिश्रा को एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर भेजा। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस प्रशासन द्वारा परिजनों को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर पहुंचे। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी। युवक की मौत से हर किसी की आंखों में आंसू हैं। युवक की माता का नाम शिवा मिश्रा है। उनका भी रो-रो कर बुरा हाल है। जैसे ही मौत की सूचना उसकी मां को मिली, मां का रो-रोकर बुरी तरह हाल बेहाल है।युवक दो भाई था।वही सबसे बड़ा था। युवक की सबसे छोटी बहन तुलसी का भी रो-रो कर बुरा हाल है। जैसे ही युवक का शव गांव में पहुंचा गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी। हर किसी की आंखों में आंसू भरे हुए हैं। प्रभारी निरीक्षक संत प्रकाश पटेल ने बताया है कि तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?