फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
बढ़पुर स्थित गेस्ट हाउस मे वाई जे के वी एस क्लब फर्रुखाबाद द्वारा सेलिब्रिटी मीट अप कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नगरपालिका फर्रुखाबाद अध्यक्ष श्रीमती वत्सला अग्रवाल जी ने भारत माता के चित्र के सामने दीप प्रज्वलन कर एवं पुष्प अर्पित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत में यशश्वी दीक्षित ने कथक नृत्य प्रस्तुत कर एवं उन्नति गुप्ता ने की पैड पर देशभक्ति धुन बजाकर सभी का मन मोह लिया। इसके पश्चात नगर फर्रुखाबाद के उन प्रतिभावान हस्तियों का एक दूसरे से परिचय कराया गया जिन्होंने अपनी कढ़ी मेहनत से शहर एवं समाज का नाम रोशन करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
सम्मान पाने वालों में शहर के नवोदित कलाकार् जो कि कला, साहित्य, रंगमंच, सोशल मीडिया, इंस्टाग्राम, यू ट्यूब, स्केच आर्ट, मॉडलिंग, नृत्य, खेलकूद, बॉक्सिंग, क्रिकेट, लेखन, काव्य, गीत संगीत आदि के द्वारा उत्कृष्ट योगदान दे रहे हैँ को सम्मानित किया गया।
आयोजक संजीव बाथम ने अपने सम्बोधन मे बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शहर की उन प्रतिभाओं को सभी लोगों के सामने लाने का है जो अपनी कड़ी मेहनत से हम सभी को गौरवान्वित होने का अवसर दे रहे हैँ। साथ ही एक दूसरे की प्रतिभाओं से परिचित होकर प्रतिभाशाली कलाकर प्रेरित हो रहे हैँ। उपस्थित अतिथियों मे संस्था सचिव मूलचंद्र बाथम, राष्ट्रीय बॉक्सिंग कोच संजीव कटियार, ताइक्वांडो कोच अजय कुमार, मार्शल आर्ट कोच मनीष वर्मा, भोजपुरी अभिनेत्री प्रतिष्ठा ठाकुर, राष्ट्रीय कबड्डी खिलाडी चंदन कुमार, ताइक्वांडो गोल्ड मेडिलिस्ट निकेता दुबे, कशिश, मुस्कान राजपूत,भव्या बाजपेई, प्रज्ञा यादव, गंगा दूत सचिन शर्मा, मॉडल शिवम दीक्षित, अनुराग कनौजिया, आकाश चौधरी, शिव प्रताप, आतिश राय साध, मानसी ठाकुर, मुस्कान वर्मा, शिवांगी चौहान, नृत्य में पुष्पा नागर, नवनीत, आशु, शिवा, राना हिज़ाब राष्ट्रीय बाल पुरुस्कार विजेता, राष्ट्रीय निशानेबाज अनिल पाल, आरती चतुर्वेदी, योगाचार्य अमित सक्सेना, छाया गुप्ता, जिम प्रशिक्षक दीपक उपाध्याय, गोल्ड मेडेलिस्ट एवं मिस्टर देहली अनुज ठाकुर, गोल्डन बॉय विक्की वर्मा, लेखिका प्रगति राज, कवि प्रियांशु पाण्डेय, विशाल, वैभव, नीलकमल, यूट्यूबर प्रियंका, शुभम त्रिवेदी, सुरजीत कुमार, उज्जवल शुक्ला, इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर शिवम् मिश्रा, केशव कुशवाह, बांसुरी बादक रुद्राक्ष पाठक, गिटारिस्ट अमन राठौर, फोटोग्राफर शांतनु कटियार, भरत, अनिकेत, नितिन, स्केच आर्टिस्ट दीक्षा वर्मा, वर्षा कश्यप आदि को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। नये स्टार्ट अप पंजाबी चाप, चाय पंती, फील फर्रुखाबादी, ठिकाना ए भुक्कड़ के प्रबंधकों को भी सम्मानित किया गया।
वहीं उन्नतिशील कृषक बबलू राजपूत को सेव, बादाम, अंज़ीर, नारियल के बागबानी करने पर सम्मानित किया गया। भारत विकास परिषद अध्यक्ष आलोक गुप्ता, सरंक्षक कन्हैया लाल जैन, अतुल रस्तोगी सहित अंकुर गुप्ता, अजीत वर्मा, पवन वर्मा, रजत अग्रवाल, राघव मिश्रा, गौरव गुप्ता आदि ने भी प्रतिभाशाली कलाकारों को सम्मानित किया। कार्यक्रम की व्यवस्था अनुराग कनौजिया, राहुल वर्मा, अभिषेक गुप्ता, धीरज बाथम, गौरव कश्यप, सौरव शुक्ला, प्रदीप बाथम, हर्षित गुप्ता, विकास कश्यप, नीलेश, पुष्पेंद्र, विजय प्रताप सिंह, मुकेश चंद्र, पीयूष श्रीवास्तव, लकी कनौजिया आदि ने संभाली। संचालन वैभव सोमवंशी ने किया।