फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
विश्व योग के नवें योगा दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद , फर्रुखाबाद की शाखाओं ने प्रातः 5.30 से प्रातः 7.00 बजे तक शहर के गेस्ट हाउस में शहर के गणमान्य नागरिकों के साथ योग प्राणायाम किया। योग प्रशिक्षक श्री राकेश द्विवेदी के दिशा निर्देशन में कार्यक्रम संपन्न हुआ ।कार्यक्रम का प्रारंभ बन्देमात्रम से हुआ, परिषद के प्रांतीय वित्त सचिव आलोक रायजादा, प्रांतीय महापुरुष जयंती प्रकल्प प्रभारी बृजेश गंगवार , योग प्रभारी एवम् विवेकानंद शाखा के संगठन सचिव मुन्ना लाल यादव एवम् अध्यक्ष के एस कुशवाह ने विवेकानंद व भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। सभी ने पूरे मनोयोग से योग और प्राणायाम किए।
कार्यक्रम में सहयोग शाखा के वरिष्ठ सदस्य के के पाठक जी ने योगाभ्यास के अंत में सभी प्रशिक्षणार्थियों को अंकुरित चने, खीरा आदि वितरित करवाया। कार्यक्रम में प्रांतीय वित्त सचिव आलोक रायजादा,महीयसी महादेवी शाखा के अध्यक्ष सुदेश दुबे, सचिव सौरभ गुप्ता , पंकज वर्मा , कोषाध्यक्ष अनिल सक्सेना, संगठन सचिव गौरव मिश्रा , आशीष कुमार शर्मा,गौरंश मिश्रा, विवेकानंद शाखा से शाखा संरक्षक बृजेश गंगवार, अध्यक्ष कमलेंद्र सिंह कुशवाह, सचिव अनुराग गहोई, नरेंद्र सिंह यादव, दलपत सिंह राठौर, विवेक पटेल आदि उपस्थित रहे।
उक्त कार्यक्रम के उपरांत परिषद के उद्देश्यों संपर्क सहयोग संस्कार सेवा और समर्पण की भावना को दृष्टिगत रखते हुए महीयसी शाखा के सदस्यों ने उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के बस स्टेशन पर पहुंच कर परिषद के बैनर तले परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक श्री आर सी यादव के सहयोग से बस स्टेशन पर दरी चादर बिचवा कर परिवहन निगम के कर्मचारियों प्रधान लिपिक बलवीर सिंह जी संतोष कुमार, शिव प्रकाश, योगेंद्र प्रकाश सक्सेना , श्रीमती कमला देवी आदि को प्रशिक्षक सुदेश दुबे ने योग का अभ्यास कराकर प्रशिक्षण दिया। आलोक रायजादा ने कहा शरीर, मन और आत्म को जोड़ने का विज्ञान है योग ,
रोग को देश से दूर भगाएं, आइए विश्व योग दिवस मनाए।। अंत में परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक श्री यादव ने परिषद के कार्यों की सराहना करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।