कानपुर देहात,आरोही टुडे न्यूज
शुभ त्रिवेदी की रिपोर्ट
जनपद कानपुर देहात के ब्लाक अकबरपुर के ग्राम शहजादपुर ओवर ब्रिज के पास हो रहा अवैध चर्च निर्माण जिसका विरोध पूर्व मे बजरंग दल संघठन द्वारा किया गया था, जिससे उसमे हो रहे काम को रुकवा दिया गया था अब आधे से ज्यादा बन चुके अवैध चर्च निर्माण को ध्वस्त करवाने के लिए बजरंगदल द्वारा बने हुए चर्च के बहार दिनांक 23/06/2023 दिन शुक्रवार को सुबह 9 बजे विशाल जन आक्रोश प्रदर्शन किया गया व धर्मान्तरण करावने की मानसिकता से बन रहे अवैध चर्च को ध्वस्त करवाने की मांग की गई. आपको बताते चले चर्च का निर्माण ईसाई मिशनरियों द्वारा सेंट मैरी स्कूल के नाम से किया जा रहा था, एवं अवैध रूप से चर्च का निर्माण भी करवाया जा रहा था इसकी जानकारी बजरंग दल संगठन द्वारा प्रशासन को पहले भी दी जा चुकी थी लेकिन इस विषय पर किसी ने भी संज्ञान लेना उचित नही समझा ।
शुक्रवार को बजरंग दल जिला सयोंजक गौरव शुक्ला एवं जिला प्रचार प्रसार प्रमुख बजरंग दल शुभ त्रिवेदी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बन रहे चर्च के बाहर भारी विरोध किया एवं हो रहे अवैध चर्च निर्माण को बन्द करवाने की मांग की और साथ ही भविष्य में इस तरह की कोई भी अवैध चर्च न बन सके इसकी भी मांग की।
इस मौके पर बजरंग दल जिला सयोंजक गौरव शुक्ला, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख शुभ त्रिवेदी, पूर्व जिला सयोंजक मंजुल शुक्ला, प्रशांत अवस्थी, विवेक तिवारी, निक्की मिश्रा, सौरभ शुक्ला, सौरभ पाल, प्रशांत राजपूत, हिमांशु कुशवाहा, हिमांशु जी, अभिषेक जी, कपिल जी, जसवंत जी, कल्लू जी आदि तमाम बजरंगी मौजूद रहे।