फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग भारत सरकार की माननीय सदस्य रिंचेन लामों का दो दिवसीय दौरा फर्रुखाबाद जनपद के संकिसा में रहा! कल सुबह धार्मिक स्थल संकिसा पहुँचकर पूजा अर्चना की! गन्दगी देखकर वह आश्चर्यचकित रह गई! उन्होंने पत्रकारो सें बातचीत में कहा कि वह केन्द्र सरकार कों बौद्ध तीर्थ स्थल की अव्यवस्था के संबंध में अवगत कराएंगी!
देश के प्रथम मुस्लिम देहदानी एवं भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के नेता डॉ अरशद मंसूरी ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की माननीय सदस्य श्रीमती रिंचेन लामो को एक ज्ञापन देकर उत्तर प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग में सदस्यों की संख्या अन्य आयोग की तरह 25 किये जाने और उपाध्यक्ष के 2 पदों का सृजन करने की मांग की है, जिससे प्रदेश में अल्पसंख्यकों कों त्वरित न्याय आसानी सें मिल सकें! डॉ अरशद मंसूरी ने अपनी टीम के साथ लद्दाख की निवासी राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की श्रीमती रिंचेन लामों कों बुके एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया! “उत्तर भारत में बौद्धों की समस्या एवं समाधान” संगोष्ठी में भाग लेकर पौधों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना! उपस्थित लोगों ने कुशीनगर, लुंबिनी की तरह टूरिज्म को बढ़ावा देकर संकिसा को विकसित करने की मांग भी की!
इस दौरान वाई.वी.एस. सेंटर के संचालक सुरेश बौद्ध, भारतीय मोदी आर्मी के प्रदेश सचिव हिरदेश कुमार मिश्र,नायब तहसीलदार मोनिका तिवारी, मेरापुर के थानाध्यक्ष दिग्विजय सिंह, मोहम्मद वसीम मंसूरी आदि लोग उपस्थित रहें!