चकरनगर/इटावा,आरोही टुडे न्यूज
चंबल पुल के पहले सडक टूटी होने के कारण जिलाधिकारी ने रोकहेतु लोहिया एंगल लगवाए थे ताकि ओवरलोड वाहन क्रश ना कर सकें l
जैसा की ज्ञात है कि -ओवेलोड वाहन पर लगाई गयी थी पूर्णता: रोक l
एंगल गढ़े होने के बावजूद अपनी जान जोखिम मे डालकर उसी रास्ते से निकल रहे है ओवरलोड वाहन l
दो पहिया व चार पहिया वाहन निकलने क़ी है व्यवस्था l
चकरनगर चंबल पुल पर रास्ता ख़राब होने के कारण कही कोई हादसा न हो जाये, इस बात को देखते हुए ओवरलोड वाहन क़ी रोकथाम के लिए लगाए गए थे पुल के दोनों तरफ बैरियर l
रोक होने के बावजूद लोडर, मिनी ट्रक आदि उसी रास्ते से अपनी जान जोखिम मे डालकर निकल रहे है l
इसी बैरियर को सिर से टकराने पर गत वर्ष हुई थी दो नवयुवक व्यापारियो क़ी मौत, परसूपुरा मेला मे भैस खरीदने गए थे उक्त व्यापारी लौटते वक्त लोडर क़ी छत पर बैठे थे दोनों चालक ने बैरियर के नीचे से गाड़ी को निकाल दिया जिससे दोनों व्यापारियों के सिर मे गंभीर चोटे आयी थी, एक युवक क़ी मौक़े पर ही दर्दनाक मौत हो गयी थी तो दूसरे ने अस्पताल मे जाकर तोड़ा था दमl
इतना सब कुछ होने के बाद भी नहीं जागा पुलिस प्रशासन उसी बैरियर के नीचे से निकल रहे है बे रोकटोक वाहन कभी भी घट सकती है कोई बड़ी घटना .