कायमगंज ,फर्रूखाबाद,आरोही टुडे न्यूज
कायमगंज कंपिल मार्ग पर तेज रफ्तार पिकअप कार ने 11 को कुचला, जिसमें एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना से कोहराम मच गया। भीड़ ने चालक को पकड़ कर जमकर पीटा। चालक व वाहन को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। अनियंत्रित पिकअप गाड़ी ने पहले बाइक सवार को टक्कर मारी। उसके बाद टैम्पों में टक्कर मारता हुआ दूध खरीद रहे लोगो को चपेट में लिया। दुर्घटना से हडकंप मच गया। चारो तरफ चीख पुकार मच गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से कायमगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गांव रायपुर खास निवासी मुनीश की गांव के बाहर मेंन रोड पर परचून की दुकान है। उसमें वह दूध भी बेचता है। गुरुवार की सुबह उसकी दुकान में दूध लेने वालों की भीड़ लगी थी। तभी कंपिल की ओर से तेज रफ्तार पिकअप संख्या यूपी 76टी 0046 के चालक ने पहले बाइक सवार को टक्कर मारी। सवार बाइक समेत दूर जा गिरा। उसके बाद अनियंत्रित पिकअप ने सामने आ रहे टैम्पों में टक्कर मार दी, जिसमें वह पलट गया। सवारिया दब गई। चीखपुकार मच गई। इतना ही नहीं अनियंत्रित पिकअप दूध खरीद रहे लोगो को टक्कर मारती हुई मौरम के ढेर में चढ़ गई। सभी घायल होकर गिर पड़े। चीख पुकार मच गई। दुर्घटना से गांव में हडकंप मच गया।
आसपास के लोग दौड़े और 108 एंबुलेंस को सूचना दी। भीड़ ने पिकअप गाड़ी को कब्जे में ले लिया। भाग रहे चालक को भीड़ ने पकड़ कर जमकर खबर ली। वही सूचना पर इंस्पेक्टर जेपी पाल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। वही चालक व वाहन को कब्जे में लेकर कोतवाली ले आए। घायलों में दुकानदार मुनीश के अलावा रायपुर निवासी नदीम (35) पुत्र फैमीद, रघुनंदन (60) पुत्र गोबिंद, मोहम्मद (50) यासीन पुत्र बकाउल्ला खां, अर्श (2) पुत्र आमिर घायल हो गए। वही टैम्पों चालक मोहल्ला चिलांका निवासी मोहम्मद सलीम (40) पुत्र अलाउददीन, टैम्पों सवार कंपिल क्षेत्र के गांव रौकरी निवासी खुशबू (15) पुत्री मनोज, दिलीप (30) पुत्र रनवीर, सिसईया निवासी कर्मवीर (35) पुत्र रामविलास, कटरी के गांव शाहपुर गंगपुर निवासी रामादेवी (50) पत्नी नन्हे सिंह, नगर के मोहल्ला पटवनगली निवासी शेषनाथ (45) पुत्र जगमोहन घायल है। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर घायल अर्श, नदीम, मुनीश, मोहम्मद यासीन, रामादेवी, दिलीप, शेषनाथ को लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद के लिए रेफर कर दिया गया है। जहां इलाज के दौरान रामादेवी की मौत हो गई। मौत पर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। घायल दिलीप ने बताया वह लोग दिल्ली से वापस लौटे थे और टैम्पों में सवार होकर कायमगंज से गांव जा रहे थे। तभी सामने से पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दी।