अमृतपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
अमृतपुर थाना क्षेत्र के चिड़िया महोलिया में घास काटने गए युवक के समर की टूटी विद्युत केबिल के करंट से खेत में घास लेनें के लिए गये युवक की मौत हो गयी| जबकि उसके साथी का उपचार किया गया| पूरा मामला जनपद फर्रुखाबाद के अमृतपुर थाना क्षेत्र के चिड़िया महोली का है।ग्राम चिड़िया महोली निवासी 18 वर्षीय संदीप कुमार पुत्र नन्हे लाल अपने दोस्त शेर सिंह पुत्र रामभजन के साथ घास लेनें के लिए गया था| वहां समर के लिए गयी केबिल टूट के खेत में गिर गयी| जिससे घास लेनें गये संदीप व शेर सिंह उसकी चपेट में आ गये| संदीप की मौके पर ही मौत हो गयी | जबकि घायल शेर सिंह का उपचार किया गया |
जब इसकी सूचना उसके परिजनों को मिली तो परिजन मौके पर पहुंचे। सूचना मिलते ही मृतक संदीप कुमार की माँ भगवान श्री व पिता नन्हे लाल भी मौके पर पंहुचे।और उनमे चीत्कार मच गयी|मृतक की मां भगवान श्री का रो रो कर बुरा हाल है।मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना मिलने पर एसडीएम गजराज सिंह, तहसीलदार कर्मवीर व दारोगा उदयवीर आदि मौके पर पंहुचे | उन्होंने मौके पर पहुंच कर जाँच की|