फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज
थाना नवाबगंज पुलिस ने एसओजी व सर्विलांस टीम के सहयोग से पंचायत घरों से सामान चुराने वाले 4 चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने थाना शमशाबाद के ग्राम बलीपुर भगवन उर्फ उलियापुर निवासी सुबोध यादव पुत्र रामनिवास, जनपद कन्नौज थाना छिबरामऊ के ग्राम भारापुर निवासी अजीत कुमार पुत्र धनपाल सिंह जाटव,कसावा निवासी अश्वनी राठौर उर्फ अजय पुत्र राधेश्याम एवं कोतवाली कन्नौज के ग्राम तिखवा निवासी नागेश जाटव पुत्र सियाराम को नाला बघार के निकट गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार चोरों को पुलिस लाइन के सभागार में मीडिया के सामने पेश किया। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि चोरों के पास से पंचायतघरों से चोरी किए गए 4 बैटरा, 2 टीएफटी, 3 इनवर्टर 3 सोलर प्लेटें 2 प्रिंटर के 10 प्लास्टिक की कुर्सी एक अलमारी एवं बेचे गए सामान के 2400 रूपए के अलावा 5 मोबाइल फोन बरामद किए गए।
इन चोरों ने पांच चोरी की घटनाओं का एकबाल किया है। जिनमें तीन घटनाएं थाना नवाबगंज एवं एक घटना थाना शमशाबाद क्षेत्र की है। एक चोरी की वारदात जिले के बाहर की है। एसपी ने बताया कि अजीत यादव गिरोह का सरगना है उसके ऊपर 23 मुकदमे अश्वनी पर 8 सुबोध पर 11एवं नागेश पर 4 मुकदमे दर्ज है। इन शातिर अपराधियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 413 का प्रयोग किया गया है। गुड वर्क करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपयों का इनाम दिया जाएगा।