कायमगंज ,फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज
पिछले दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त होता जा रहा है। पानी की नमी से पुराने मकान या दीवारें भी खतरे की जद में आने लगे है। आज बरसात से नम हुई दीवार अचानक ढह गई।
जिसके मलबे में एक महिला उस समय दबकर मरणासन्न हो गई। जब वह घर से बाहर लगे इंडिया मार्का हैंड पाइप से पानी भरने जा रही थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव भुढ़ियामऊ रशीदाबाद निवासी रामप्रकाश की 48 वर्षीय पत्नी रामादेवी घर के बाहर लगे हैंडपंप पर पानी भरने के लिए गई थी । उसी समय उनका पुत्र पुष्पेंद्र वहां पर पहुंच गया और उसने मां से कहा कि पानी हम भरकर ले आएंगे। आप घर चले। जैसे ही महिला घर की तरफ वापस लौटी । तभी पड़ोसी राकेश के घर की दीवार भरभरा कर गिर पड़ी। जिसमें महिला दब गई । आनन-फानन में पुत्र समेत परिजनों ने दबी महिला को दीवार के मलबे से बाहर निकाला और ई-रिक्शा से महिला रामा देवी पत्नी राम प्रकाश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज में भर्ती कराया । जहां समाचार लिखे जाने तक महिला का उपचार जारी था।