राजेपुर, फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
थाना राजेपुर के अंतर्गत ग्राम रामपुर जोगराजपुर निवासी संतोष शर्मा ने अपनी पुत्री अमिता की शादी 2 वर्ष पूर्व थाना नवाबगंज के गांव उखरा निवासी चंद्रपाल शर्मा के पुत्र सुरजीत शर्मा के साथ की थी 15 जुलाई को सुरजीत अपनी ससुराल आया हुआ था 16 जुलाई को समय करीब 9:30 बजे साथी आलोक पुत्र चंगे अजय पुत्र कमलेश निवासी जोगराजपुर थाना राजेपुर अपने चचेरे बहनोई सुरजीत पुत्र चंद्रपाल उम्र 25 निवासी ग्राम उखरा थाना नवाबगंज, फर्रुखाबाद के साथ गांव के बाहर टापू पर भैंस लेकर गए थे गांव के बाहर गंगा का पानी सोता को पार करते समय उक्त लोग गंगा के सोता में फंस गए जिसमें आलोक ब बिजय तैरकर किसी तरह बाहर निकल आए परंतु सुरजीत पुत्र चंद्रपाल उपरोक्त तैरकर बाहर नहीं आ सका और सोता के गहरे पानी में डूब गया तत्काल गोताखोरों की टीम बुलाकर सुरजीत को सोता के गहरे पानी में खोज की गई तथा सुरजीत को बाहर निकाल कर इलाज के लिए सीएससी राजेपुर भिजवाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेपुर दिवाकर सरोज एसडीएम गजराज सिंह तहसीलदार कर्मवीर सिंह सहित अन्य कर्मचारी गण मौके पर पहुंचे सूचना मृतक के परिजनों को दी गई मृतक की पत्नी अमिता ने जैसे ही सब को देखा तो अचैत हो गई अन्य महिलाओं का भी रो रो कर बुरा हाल था मृतक की मां बहन रो-रो कर कह रही थी हमें नहीं मालूम था कि मेरे लाड़ले का ससुराल में सब ही मिलेगा.