कंपिल,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
कंपिल थाना क्षेत्र के ग्राम पट्टी मदारी के बच्चे पड़ोस में बने पुराने मकान के निकट खेल रहे थे अचानक उस मकान का लेंटर भरभरा कर गिर गया जिसके मलबे मे तीनों बच्चे दब गये चीख पुकार होने पर लोगों ने तीनों बच्चों को मलबे से निकाला। परंतु विराट पुत्र विजय माथुर ने (पांच वर्षीय)घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया तथा अंशुल पुत्र अजय(6बर्ष),किशन पुत्र सत्येन्द्र (9 बर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये.
परिजनों ने तुरन्त कायमगंज के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया जहाँ पर ड्यूटी पर मौजूद डाक्टर विपिन ने विराट को मृत घोषित कर दिया तथा किशन की गंभीर हालत देखते हुए उसे लोहिया रिफर कर दिया।जानकारी के अनुसार मकान काफी पुराना होने की वजह से जीण-क्षीण अवस्था में था। तथा लगातार बारिश होने की वजह से और खस्ताहाल हो गया जिसकी वजह से यह घटना घटित हुई.